विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2022

पीएम मोदी ने नए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दी बधाई, कहा- नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं..

मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को सिर्फ 1072 वोट ही मिल पाए. इसके अलावा 416 वोट निरस्त कर दिए गए. ऐसे में देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष मिल गया है.

पीएम मोदी ने नए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दी बधाई, कहा- नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं..
मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले दूसरे दलित नेता हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)को कांग्रेस अध्यक्ष (Congress New President) बनने पर शुभकामनाएं दी हैं. पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मल्लिकार्जुन खड़गे जी को अध्यक्ष के रूप में उनकी नई जिम्मेदारी के लिए मेरी शुभकामनाएं. कांग्रेस में उनका आगे का कार्यकाल फलदायी हो." बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी कांग्रेस अध्‍यक्ष चुने जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी है. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारी मतों से जीत हासिल की है. खड़गे को 7897 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को सिर्फ 1072 वोट ही मिल पाए. इसके अलावा 416 वोट निरस्त कर दिए गए. ऐसे में देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष मिल गया है.

इस चुनाव में जीत के साथ ही खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले 65वें नेता हो गए हैं. वे कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले दूसरे दलित नेता हैं. बाबू जगजीवनराम कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले पहले दलित नेता थे. आजादी के बाद 75 साल में से 42 साल तक पार्टी की कमान गांधी परिवार के पास रही. वहीं, 33 साल पार्टी अध्यक्ष की बागडोर गांधी परिवार से अलग नेताओं के पास रही.

चुनावी नतीजों के बाद शशि थरूर ने अपनी हार स्वीकार कर ली और खड़गे को बधाई दी. उन्‍होंने कहा कि भले ही इन चुनावों का नतीजा जो कुछ भी रहा हो, मगर यह चुनाव पार्टी को मजबूत जरूर करेगा. शशि थरूर ने बकायदा एक नोट लिखा. इसमें उन्‍होंने कहा कि चुनाव का नतीजा मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में आया है. मैं उन्‍हें इस जीत के लिए बधाई देता हूं. पार्टी प्रतिनिधियों का निर्णय अंतिम होता है और मैं उसे स्‍वीकार करता हूं. मुझे गर्व है कि एक ऐसी पार्टी का सदस्‍य होने का, जो अपने कार्यकर्ताओं को अपना अध्‍यक्ष चुनने का मौका दे.

ये भी पढ़ें:-

कांग्रेस अध्‍यक्ष बनते ही खड़गे ने मांगा म‍िलने का समय, लेकिन सोनिया गांधी का कुछ और प्लान था!

मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष, 137 साल पुरानी पार्टी का 24 साल बाद पहला गैर-गांधी मुखिया

Video: "अध्यक्ष तय करेंगे मेरी भूमिका" ; खड़गे का नाम लेते हुए बोले राहुल गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com