अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की दो दिन की यात्रा के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप की अगुवानी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को गले लगाते हुए गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. ट्रंप और मेलानिया के स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर गुजराती लोक नृत्य का आयोजन किया गया था. ट्रंप का स्वागत करने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- "भारत में आपका स्वागत है डोनाल्ड ट्रंप." एक तस्वीर में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप गले मिल रहे हैं.
Welcome to India @realDonaldTrump pic.twitter.com/EOweSVwnXG
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2020
PM नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर कुछ इस तरह किया डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत, देखिए VIDEO
ट्रंप अपनी दो दिन की यात्रा के पहले चरण में साबरमती आश्रम पहुंचे. यहां पर ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने चरखा चलाया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे.
सिर पर मटका लेकर डांस कर रही थीं महिलाएं, ऐसा था डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी का रिएक्शन... देखें Video
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ट्रंप इसके साथ एक रोडशो करेंगे और एक क्रिकेट स्टेडियम में लगभग एक लाख लोगों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. ट्रंप उसके बाद अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल देखने के लिए आगरा जाएंगे. ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर और उनके प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी होंगे. ट्रंप को उनके गुजरात दौरे के दौरान भारत की सांस्कृतिक झलक मिलेगी.
वीडियो: अहमदाबाद पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी ने गर्मजोशी से किया स्वागत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं