विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2024

जरा आप मेरा एक काम कर देना... PM मोदी ने जानें झारखंड के गढ़वा में ऐसा क्यों कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के बाद झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन की विदाई तय है, उसने गरीबों के साथ विश्वासघात किया है. केवल भाजपा ही सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता, समृद्धि दे सकती है, यह मोदी की गारंटी है.

जरा आप मेरा एक काम कर देना...  PM मोदी ने जानें झारखंड के गढ़वा में ऐसा क्यों कहा
झारखंड के नौजवानों में टैलेंट की कमी नहीं है: PM मोदी
गढ़वा:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के गढ़वा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में जब लोगों से मिलने जाएं, लोग कहीं अगर आपको झुग्गी झोपड़ी में नजर आते हैं, तो आप उनसे कहना कि यहां 23 तारीख के बाद भाजपा सरकार बनने वाली है. कहना मोदी आए थे. उन्होंने कहा कि अब घर पक्का बन जाएगा. मेरा यहां का हर कार्यकर्ता मोदी है. आप वादा कर देना मैं पूरा करूंगा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि  भाजपा, झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता व समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. मैं झारखंड भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल झारखंड भाजपा ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है. ये संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है.

पीएम ने आगे कहा कि एक तरफ भाजपा का गारंटी पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड वहीं दूसरी तरफ JMM, कांग्रेस, RJD के झूठे वादे. इन्होंने 5 साल तक माताओं बहनों के लिए कुछ नहीं किया. अब जब भाजपा की योजनाएं सामने आई है तब उन्होंने महिलाओं की आंख में धूल झोंकने के लिए नकल करके नई-नई घोषणाएं की हैं. ये लोग नकल कर सकते हैं लेकिन भाजपा के पास जो नेक नीयत है वो नेक नीयत कहां से लाओगे."

जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी ने युवाओं के साथ धोखा किया

गढ़वा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "झारखंड के नौजवानों में टैलेंट की कमी नहीं है. ये हमारे झारखंड के बेटे और बेटियां खेल के मैदान में झारखंड का जज्बा दिखाते हैं. झारखंड के युवाओं का सामर्थ्य बढ़े, उन्हें नए अवसर मिलें ये सरकार की जिम्मेदारी होती है, लेकिन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने झारखंड के युवाओं के साथ धोखा ही किया है. इन्होंने (जेएमएम-कांग्रेस) झारखंड के नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन वादा पूरा नहीं किया."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भर्तियों में धांधली, पेपर लीक जैसे यहां का उद्योग बन गया है. सिपाही भर्ती के दौरान जेएमएम सरकार की लापरवाही के कारण कई नौजवाओं की दुखद मृत्यु हो गई. अब झारखंड भाजपा ने इस स्थिति को बदलने का निर्णय लिया है. प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद करीब 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा."

Video : Andheri East Seat पर लड़ाई दिलचस्प, Mahayuti से Murji Patel उम्मीदवार, वहीं स्वीकृति शर्मा लड़ेंगी निर्दलीय?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com