PM Narendra Modi Birthday Celebrations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 70 साल के हो गए. सन 1950 में 17 सितंबर को जन्मे पीएम मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) पर आज कई आयोजन होंगे. हालांकि पीएम मोदी ने बीजेपी (BJP) और अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों से साफ कहा है कि उनका जन्मदिन सादगी से मनाया जाए. बीजेपी ने उनका जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मना रही है. इसके तहत बीजेपी 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मना रही है. बीजेपी इस मौके पर देश के हर राज्य में एक वर्चुअल रैली (Virtual rally) का आयोजन कर रही है. आज पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात में उनके जन्मदिन पर कई योजनाओं का शुभारंभ होगा. इस मौके पर होने वाले समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शिरकत करेंगे. गुजरात सरकार ने घोषणा की है कि पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर राज्य में कई जन समर्थक योजनाएं और विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इन योजनाओं और परियोजनाओं की शुरुआत होगी.
कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के युवाओं ने 17 सितम्बर को 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है, क्योंकि पिछले छह महीने में 14 करोड़ लोगों ने कथित तौर पर अपनी नौकरियां खो दी हैं. ट्विटर के जरिये सिद्धरमैया ने देश में नौकरी जाने का आरोप लगाते हुए मोदी पर निशाना साधा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले छह वर्ष में देश में अराजकता का माहौल खत्म करके सभी को अपना मुरीद बना लिया है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी के कुशल तथा दूरगामी सोच वाले नेतृत्व की बदौलत ही देश में छह वर्ष में बड़ा परिवर्तन हुआ है,लगभग सभी विकसित देश प्रधानमंत्री की कार्यशैली के मुरीद भी हो गए हैं. देश में जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली तब माहौल बेहद ही खराब था,अराजकता, अव्यवस्था, अविश्वास तथा असुरक्षा का वातावरण था। इसके बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बेहद कुशल कार्यक्षमता के साथ देश के विकास को पटरी पर ला दिया.''
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बृहस्पतिवार को कई राज्यों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी. मोदी बृहस्पतिवार को 70 वर्ष के हो गए. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 70वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी।
- Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 17, 2020
मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वो आपको हमेशा सुरक्षित रखें और लंबी उम्र दें। pic.twitter.com/VsYJvxKdwT
A grateful nation wishes @narendramodi ji on his birthday. #ModiJiAt70 #GenerallySaying pic.twitter.com/RtCESTZitA
- Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) September 17, 2020
मा. प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह के दौरान आज दिल्ली में पौधारोपण किया,मेरी ग्राम पंचायत बेड़ल,राजस्थान में किशोरखीमावत ट्रस्ट के सहयोग से सरपंच व स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गाँव के स्कूल में ७० पौधे लगाकर जन्मदिन के अवसर को प्रकृति की सेवा के रूप में मनाया।#ModiJiAt70 pic.twitter.com/tLhWS4u5a8
- Om Prakash (Om ji ) Mathur (@OmMathur_bjp) September 17, 2020
Wishing a very Happy birthday to our honorable Prime Minister Shri Narendra Modi ji. 🙏🏼@narendramodi @PMOIndia 🇮🇳
- Virat Kohli (@imVkohli) September 17, 2020
My greetings to the Hon'ble Prime Minister Shri @narendramodi Ji on his 70th Birthday. I wish him a healthy and successful year ahead.
- Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 17, 2020
देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर विश्वपटल पर 'भारतवर्ष' के मान-सम्मान को बढ़ाने वाले जननायक, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिवस पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। व्यक्ति निर्माण से लेकर राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। pic.twitter.com/LXGnATiuTd
- Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 17, 2020
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री. @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके अच्छे स्वास्थ्य और सुखमय जीवन की कामना करता हूं।
- Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) September 17, 2020
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिन पर आज 'पोषण महोत्सव' का शुभारंभ करूंगा।
- Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 17, 2020
बच्चों को सुपोषित कर स्वस्थ मध्यप्रदेश के माध्यम से स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना हरसंभव योगदान देंगे।
आइये, प्रधानमंत्री जी के स्वस्थ भारत के निर्माण के सपने को साकार करने में जुट जायें।
अंत्योदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करते यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2020
प्रभु श्री राम की कृपा से आप,इसी प्रकार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के दिव्य ध्येय की ओर बढ़ते हुए माँ भारती को गौरवभूषित करते रहें।
दीर्घायुरारोग्यमस्तु। सुयश: भवतु। pic.twitter.com/MZoorGxRfk
On the occasion of PM Shri @narendramodi Ji's birthday,performed Morning Aarti at Kalyan Sagar in Tripursundari temple.
- Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) September 17, 2020
Prayed to Maa Tripursundari for the wellbeing and good health of Adarniya Modi ji so that he can lead us from the front and make New India. #HappyBdayNaMo pic.twitter.com/KocD6iSdQx
देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री एवम अपने कृतित्व और व्यक्तित्व से नए भारत की बुनियाद रखने वाले आदरणीय श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं और उत्तम स्वास्थ्य की कामना। pic.twitter.com/DE8wdVRKY2
- Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) September 17, 2020
शुभ जन्मदिन !!!
- Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) September 17, 2020
भारत की गौरवशाली परंपरा के ध्वजवाहक, विश्व में भारतीय संस्कृति, ज्ञान को सुदृढ़ता के साथ प्रसारित कर देश के समृद्ध विकास के शिल्पकार माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं..#HappyBdayPMModi#HappyBdayNaMo pic.twitter.com/sMDYQ7rr8b
विश्वपटल पर अखंड भारत की नई गाथा लिखने व भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं में अटूट निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत करने वाले हमसबके जननायक आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं।मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे।#happybirthdaymodiji pic.twitter.com/8CoyPBf8Oq
- Maheish Girri (@MaheishGirri) September 17, 2020
विकास की पंक्ति में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के कल्याण से लेकर भारतवर्ष की एकता, अखंडता एवं गौरवशाली समृद्धि के लिए सदैव समर्पित एवं कृत्संकल्पित देश के यशस्वी एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।#ModiJiAt70 #SevaSaptah pic.twitter.com/DP1JTZMfJd
- Anil Baluni (@anil_baluni) September 17, 2020
Wishing PM Narendra Modi ji a happy birthday.
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2020