विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2022

पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने इला भट्ट के निधन पर शोक जताया

पद्म भूषण से सम्मानित 89 वर्षीय महिला कार्यकर्ता इला भट्ट का बुधवार की सुबह बुजुर्गावस्था सबंधी वजहों से निधन हो गया

पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने इला भट्ट के निधन पर शोक जताया
पद्म भूषण से सम्मानित 89 वर्षीय इला भट्ट का बुधवार की सुबह निधन हो गया (फाइल फोटो).
अहमदाबाद:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई प्रमुख हस्तियों ने बुधवार को महिला कार्यकर्ता इला भट्ट के निधन पर शोक व्यक्त किया. पद्म भूषण से सम्मानित 89 वर्षीय इला भट्ट का बुधवार की सुबह बुजुर्गावस्था सबंधी वजहों से निधन हो गया.

मोदी ने गुजराती में ट्वीट किया, ‘‘इलाबेन भट्ट के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. वह महिला सशक्तिकरण, समाज सेवा और युवाओं के बीच शिक्षा के प्रचार के लिए किए गए अपने कार्यों के लिए लंबे समय तक याद की जाएंगी. उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.''

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भट्ट ने ‘‘अपना जीवन गांधीवादी विचारधारा को समर्पित किया और लाखों महिलाओं को सशक्त कर उनकी जिंदगी बदली. मेरी संवेदनाएं उनके प्रियजनों और प्रशंसकों के प्रति है.''

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्विटर पर जारी संदेश में भट्ट को ‘‘महिला अधिकारों का प्रवर्तक' करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘इला भट्ट ने अपना पूरा जीवन जमीनी उद्यमिता से महिलाओं को सशक्त करने में समर्पित किया. उनकी शानदार विरासत हमेशा प्रेरित करती रहेगी.''

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी भट्ट के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सामाजिक कार्यकर्ता इलाबेन भट्ट के निधन से दुखी हूं. उन्होंने राज्य के कई गरीब घरों में अपने कार्यों से समृद्धि की अलख जलाई. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.''

गरीबी एक प्रकार की हिंसा है : इला भट्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com