झारखंड के चाइबासा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें आधा-अधूरा नहीं, पूर्ण बहुमत चाहिए। चाइबासा के लोग चाय वाले की बात पर भरोसा कीजिए और बीजेपी को वोट कीजिए। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्हें आदिवासियों की चिंता नहीं है और वह आदिवासियों को गुमराह करती है।
मोदी ने कहा कि चाहे ऑस्ट्रेलिया हो, अमेरिका हो, या जापान हो, दुनिया में जय-जयकार क्यों हो रही है, मोदी के कारण नहीं हो रही, यह जो जय-जयकार हो रही है, इसका कारण आप सवा सो करोड़ देशवासी हैं, क्योंकि आपने 30 साल के बाद दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। पूर्ण बहुमत वाली सरकार के साथ जब दुनिया का नेता मिलता है तो उसको पता है कि मोदी के पीछे 125 करोड़ हिन्दुस्तानी खड़े हैं। इसलिए आज दुनिया में हिन्दुस्तान की जय-जयकार हो रही है। झारखंड में हमें आधा-अधूरा नहीं, पूर्ण बहुमत चाहिए।
पीएम ने कहा कि यहां की सरकारों ने भी कभी आपकी ताकत की चिंता नहीं की है। आपकी ताकत है, आपके जंगल, आपकी खानें, आपके पास इतनी समृद्धि है कि आप पूरे हिन्दुस्तान को आगे बढ़ा सकते हो। जो काम दिल्ली में बैठकर मोदी नहीं कर सकता है, वो आप कर सकते हैं। मैं यहां आपके विकास को ध्यान देना चाहता हूं, क्योंकि ये भूमि अमीर है, लेकिन यहां की जनता भी अमीर होनी चाहिए। झारखंड में अगर कोयला है तो यहां विकास क्यों नहीं है, यहां विकास होना चाहिए।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि जिन्होंने 60 साल तक देश को लूटा है, वे आज छह महीने में मेरा हिसाब मांग रहे हैं, लेकिन मैं छह महीने नहीं, रोज हिसाब देने के लिए बैठा हूं। अगर हजारों सालों से आदिवासी हैं तो कांग्रेस की सरकारों ने यहां कल्याण क्यों नहीं किया, कभी अलग से आदिवासी मंत्रालय क्यों नहीं बनाया। ढेर सारी सरकारें बनी हैं इस देश में किसी को आपके विकास की याद नहीं आई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं