विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2019

PM मोदी ने मदुरै में एम्स का किया शिलान्यास, कहा- NDA सरकार स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध

मोदी ने एम्स की आधारशिला रखने के लिए पट्टिका का अनावरण किया, जिसकी लागत 1,264 करोड़ रुपए होगी.

PM मोदी ने मदुरै में एम्स का किया शिलान्यास,  कहा- NDA सरकार स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध
live updates on PM Modi's visit to Tamil Nadu and Kerala: पीएम मोदी तमिलनाडु और केरल दौरे पर हैं
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि राजग सरकार व्यापक स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (एम्स) की स्थापना किये जाने के लिये कदम उठाये गये है. मोदी ने मदुरै के निकट थोप्पुर में एम्स की आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में केन्द्र ने कई कदम उठाये है. राज्य में 1,264 करोड़ रुपये की लागत से एम्स की स्थापना होगी और राज्य में इस तरह की यह पहली सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि एम्स ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत' के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली में एम्स ने स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में खुद का एक नाम बनाया है और मदुरै में एम्स के आने से ‘हम कह सकते हैं कि स्वास्थ्य देखभाल के इस ब्रांड को कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर और मुदरै तक, गुवाहाटी से गुजरात तक देश के सभी हिस्सों में ले जाया जा रहा है.'

उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रस्तावित एम्स से पूरे तमिलनाडु का फायदा होगा. उन्होंने कहा, ‘राजग सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को विशेष तौर पर प्राथमिकता दे रही है ताकि हर व्यक्ति स्वस्थ रहे और स्वास्थ्य देखभाल सस्ती हो.' मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत सरकार ने देशभर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुधार किये जाने का समर्थन किया है. उन्होंने मदुरै, तंजावुर और तिरुनेलवेली में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का भी उद्घाटन किया. इन ब्लॉक में उच्च स्तरीय नैदानिक उपकरण और दूसरी सुविधाएं होंगी.

Mann Ki Baat: 21वीं सदी में जन्में युवा लोकसभा चुनाव में पहली बार करेंगे अपने मत का उपयोग- पीएम मोदी

धानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु सरकार के मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करते हुए उन्हें खुशी है. उन्होंने केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य योजना मिशन ‘इंद्रधनुष' का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘आज, मैं तमिलनाडु में 12 पासपोर्ट कार्यालय सेवा केन्द्रों को समर्पित करते हुए खुश हूं और यह पहल हमारे नागरिकों के लिए जीने की सुगमता को बेहतर बनाने का एक और उदाहरण है.' यहां प्रस्तावित 750 बिस्तरों वाले आधुनिक एम्स का निर्माण कार्य पूरा होने पर 100 एमबीबीएस छात्र भी यहां पढ़ सकेंगे. 

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने तमिलनाडु को एम्स की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया. उन्होंने केन्द्र से पिछड़े रामनाथपुरम जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना किये जाने आग्रह किया. उपमुख्यमंत्री ओ.पनीरसेल्वम ने कहा कि यहां एम्स से तमिलनाडु के दक्षिणी पिछड़े जिलों के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी आवश्यक आधारभूत ढांचा विकसित किया जायेगा.

केरल के पूर्व DGP ने मोदी सरकार के फैसले पर उठाए सवाल, बोले- 'नंबी नारायणन औसत से नीचे के वैज्ञानिक'

इससे पूर्व एमडीएमके कार्यकर्ताओं ने अपने प्रमुख वाइको के नेतृत्व में मोदी के खिलाफ काला झंडा दिखाकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि वह तमिलनाडु के हितों के साथ धोखा कर रहे है. काले गुब्बारे उड़ाकर प्रदर्शनकारियों ने मोदी के खिलाफ नारे लगाये और आरोप लगाया कि उन्होंने कावेरी और अन्य मुद्दों पर तमिलनाडु के हितों के साथ धोखा किया है. एमडीएमके कार्यकर्ताओं ने हालांकि कहा कि वे एम्स के खिलाफ प्रदर्शन नहीं कर रहे है. भाजपा की तमिलनाडु इकाई की अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदर्यराजन और केन्द्रीय मंत्री पी राधाकृष्णन ने प्रदर्शन करने के लिए एमडीएमके की कड़ी निंदा की.

VIDEO- परेड के बाद सुरक्षा घेरा तोड़ दर्शकों से मिले पीएम मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com