विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2024

"पीएम मोदी के भारत को ड्रग्स मुक्त राष्ट्र बनाने के सपने को...", 3300 किलो ड्रग्स की जब्ती पर बोले अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, "पीएम मोदी के भारत को ड्रग मुक्त राष्ट्र बनाने के विजन को पूरा करते हुए आज हमारी एजेंसियों को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. NCB द्वारा नेवी और गुजरात पुलिस के साथ मिलकर किए गए ऑपरेशन में 3132 किलो की ड्रग्स बरामद हुई है."

"पीएम मोदी के भारत को ड्रग्स मुक्त राष्ट्र बनाने के सपने को...", 3300 किलो ड्रग्स की जब्ती पर बोले अमित शाह
NCB ने ड्रग्‍स की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की है.
नई दिल्ली:

नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (NCB) द्वारा अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप बरामत किए जाने पर गृहमंत्री अमित शाह ने पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है. बता दें कि भारतीय नौसेना और नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था. इस ऑपरेशन के दौरान उन्होंने अलग-अलग तरह की 3300 किलो ड्रग्स बरामद की हैं. इसके साथ ही उन्होंने 5 विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है. 

इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में शाह ने लिखा, "नरेंद्र मोदी जी के भारत को ड्रग मुक्त राष्ट्र बनाने के विजन को पूरा करते हुए आज हमारी एजेंसियों को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. एनसीबी द्वारा नेवी और गुजरात पुलिस के साथ मिलकर किए गए ज्वॉइंट ऑपरेशन में 3132 किलो की ड्रग्स बरामद की गई है". 

उन्होंने लिखा, "यह ऐतिहासिक सफलता हमारे देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हमारी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है. इस अवसर पर मैं एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस को बधाई देता हूं".

जानकारी के मुताबिक, पकड़ी गई 3300 किलो ड्रग्स में 3089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फिन है. नौसेना का कहना है कि हाल के दिनों में यह अपनी तरह की सबसे बड़ी बरामदगी है. इस मामले में पकड़े गए विदेशी पाकिस्‍तानी बताए जा रहे हैं. निगरानी मिशन पर P8I LRMR विमान के इनपुट के आधार पर इंडियन नेवी मिशन पर तैनात जहाज को तस्करी में लगे संदिग्ध को रोकने के लिए डायवर्ट किया गया था.

यह भी पढ़ें : NCB, नौसेना ने ज़ब्त की ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप, पांच विदेशी नागरिक गिरफ़्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com