विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

पीएम मोदी ने युवा आईएएस अधिकारियों से कहा, 'स्पष्टवादी व निडर बनें'

पीएम मोदी ने युवा आईएएस अधिकारियों से कहा, 'स्पष्टवादी व निडर बनें'
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को युवा लोकसेवकों से अपने वरिष्ठ अधिकारियों से मुखातिब होते वक्त 'निडर' व 'स्पष्टवादी' रहने को कहा. मोदी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों के 2014 बैच को संबोधित किया.

ये अधिकारी अगले तीन माह के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक सचिव के रूप में सेवा देंगे. मोदी ने कहा, "अधिकारियों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों से डरना नहीं चाहिए, बल्कि उनसे मुखातिब होते वक्त वे निडर व स्पष्टवादी रहना चाहिए."

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान में मोदी ने कहा, "प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने क्या सीखा, उससे इतर उनके पास अपने कौशल को बढ़ाने व सीखने का अपार मौका है." मोदी ने युवा आईएएस अधिकारियों को परिस्थितियों के प्रति संवेदनशील रहने को कहा, ताकि वे भारत के लोगों के साथ प्रभावी ढंग से संपर्क करने में सक्षम हों.

पीएम ने उनसे अगले तीन महीने में अपने कौशल में इजाफा करने तथा जिन विभागों में उन्हें रखा जाएगा, उसके कार्य को महत्व देने की अपील की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, नए आईएएस अधिकारी, भारतीय प्रशासनिक सेवा, प्रधानमंत्री कार्यालय, PM Narendra Modi, Newly Inducted IAS Officers, Indian Administrative Service, PMO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com