विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2019

PM Modi UNGA Speech: प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, UNGA में भाषण के लिए तैयार, आप भी...

PM Modi UNGA Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बस थोड़ी देर में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भाषण देने जा रहे हैं. पीएम मोदी तीसरे स्पीकर हैं.

PM Modi UNGA Speech: प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, UNGA में भाषण के लिए तैयार, आप भी...
UNGA में भाषण से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'यूएन में संबोधन के लिए तैयार.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बस थोड़ी देर में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भाषण देने जा रहे हैं. पीएम मोदी तीसरे स्पीकर हैं. अगर सब कुछ तय समय से हुआ तो भारतीय समय के मुताबिक क़रीब रात 7.15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का भाषण हो सकता है. यूएन में भाषण से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'यूएन में संबोधन के लिए तैयार...बस थोड़ी देर में संबोधन शुरू होगा, आप भी इसे लाइव देख सकते हैं. उनके बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान ख़ान (Imran Khan) बोलेंगे. माना जा रहा है कि इमरान यूएन में कश्मीर का मुद्दा उठा सकते हैं.

आपको बता दें कि सभा में हर स्पीकर को अपनी बात रखने के लिए 15 मिनट का समय मिलता है. हालांकि समय थोड़ा-अागे पीछे हो सकता है. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और उसने कई मंच पर इस मुद्दे को उठाने की नाकाम की कोशिश की है. भारत की कूटनीतिक के आगे पाकिस्तान को कोई सफलता नहीं मिल पाई है.  

Video: UNGA में पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन नर सबकी निगाहें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com