विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2024

राजकपूर, मिथुन, सिर पर लाल टोपी रूसी... पीएम मोदी ने बताई भारत-रूस की दोस्ती की कहानी

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में भारत ने जिस गति से विकास किया है, उसे देख पूरी दुनिया आश्चर्यचकित है. साल 2014 से पहले की स्थिति के विपरीत आज का भारत आत्मविश्वास से भरपूर है, और यही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है.

राजकपूर, मिथुन, सिर पर लाल टोपी रूसी... पीएम मोदी ने बताई भारत-रूस की दोस्ती की कहानी
पिछले 10 सालों में मैं छठी बार रूस आया हूं : पीएम मोदी
नई दिल्ली:

दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को रूस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता राजकपूर और मिथुन चक्रवर्ती का जिक्र किया और कहा कि इन कलाकारों ने भारत और रूस की दोस्ती को मजबूत किया है. पीएम ने कहा, मैं भारत और रूस के बीच जो अनोखा रिश्ता है, उसका कायल रहा हूं. रूस शब्द सुनते ही हर भारतीय के दिल में जो शब्द आता है वह है सुख-दुख का साथी है.

पीएम ने आगे कहा कि रूस में सर्दी के मौसम में टेंपरेचर कितने ही नीचे क्यों न चले जाए, भारत की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है. यह रिश्ता आपसी भरोसे और आपसी सम्मान के नींव पर टिका है. एक गाना घर घर में गाया जाता था- सिर पर लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी... गाना पुराना हैं सेंटिमेंट्स एवरग्रीन है.  पुराने समय में राजकपूर और मिथुन दा जैसे कलाकारों ने भारत और रूस की दोस्ती को मजबूत किया.

"राष्ट्रपति पुतिन की सराहना करूंगा"

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के संबंधों के लिए मैं राष्ट्रपति पुतिन की सराहना करूंगा. उन्होंने दो दशकों से भी ज्यादा समय तक इस साझेदारी को मजबूती देने के लिए शानदार काम किया है. पिछले 10 सालों में मैं छठी बार रूस आया हूं और इन सालों में हम एक दूसरे से 17 बार मिले हैं. ये सारी बैठकें विश्वास और आदर को बढ़ाने वाली रही हैं. जब हमारे छात्र संघर्ष के बीच फंसे थे तब राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें भारत पहुंचाने में मदद की थी इसके लिए मैं उनका एक बार फिर आभार व्यक्त करता हूं.

Video :PM Modi Russia Visit | "मैं अपने साथ हिन्दुस्तान की मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं": पीएम मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com