प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के बाद होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. पीएम मोदी 7 मार्च को नागालैंड और मेघालय में बनने वाली सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे, वहीं 8 मार्च को त्रिपुरा में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भी जाएंगे. त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और तीनों राज्यों में सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.
मेघालय में 7 मार्च को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा तो नागालैंड में उसी दिन दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा. वहीं त्रिपुरा में 8 मार्च को 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा.
त्रिपुरा में भाजपा और आईपीएफटी गठबंधन ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 33 सीटें जीतकर सत्ता को बरकरार रखा था. इसमें से बीजेपी ने 32 सीटें जीती थीं और आईपीएफटी को एक सीट मिली थी.
इसके साथ ही 60 सदस्यीय नागालैंड विधानसभा में भाजपा ने 12 सीटों पर जीत हासिल की है और उसकी सहयोगी एनडीपीपी ने 25 सीटें जीती हैं.
वहीं मेघालय में कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी 60 सदस्यीय विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी को 26 सीटों पर जीत मिली है, वहीं बीजेपी ने दो सीटें जीती हैं. संगमा ने हाल ही में मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर 32 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा था.
ये भी पढ़ें :
* टिपरा मोथा : एक नई क्षेत्रीय पार्टी का उदय, त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में जीतीं 13 सीटें
* नागालैंड में पहली बार दो महिलाओं का विधानसभा पहुंचना उल्लेखनीय उपलब्धि : PM मोदी
* पूर्वोत्तर में BJP का 'परफेक्ट-3'! त्रिपुरा और नागालैंड में बहुमत.. मेघालय में सहयोगी के साथ सत्ता का सफर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं