विज्ञापन
29 seconds ago
नई दिल्‍ली:

PM Modi Speech Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं.  पीएम मोदी ने कहा कि  ऑपरेशन सिंदूर के लिए देश की सशस्त्र सेनाओं और खूफिया एजेंसियों को सैल्यूट. वीर सैनिकों ने असीम शौर्य का प्रदर्शन किया. हम सभी ने देश को सामर्थ्य और संयम देखा.  हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी. आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारे बेटी बहनों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है. पीएम मोदी ने इस संबोधन में पाकिस्तान को साफ-साफ मैसेज दिया कि पाकिस्तान के साथ जब भी बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी. टेरर और ट्रेड साथ-साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते.

PM Modi Speech Live Updates:

PM Modi address: पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO से संपर्क किया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बुरी तरह पिटने के बाद इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ को संपर्क किया. तब तक हम आतंकवाद के ढांचे को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे. आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने के बाद भारत पर ही हमला शुरू कर दिया. पाकिस्तान में हमारे कॉलेज स्कूलों गुरुद्वारों मंदिरों घरों को निशाना बनाया. पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. लेकिन इसमें भी पाकिस्तान बेनकाब हो गया. दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन, पाकिस्तान के मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं. भारत ने उन्हें आसमान में ही नष्ट किया.

PM Modi Speech: भारत के ड्रोन और मिसाइलों ने सटीकता से हमला किया- पीएम मोदी

पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया. भारत के ड्रोन, भारत की मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया. पाकिस्तान वायुसेना के उन एयरबेस को नुकसान पहुंचाया जिस पर उसे बहुत घमंड था. भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया,जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था.भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा. भारत दुनिया भर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था. 

PM Modi speech Live Updates: पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया. इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया. आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने के बजाय भारत पर ही हमला शुरू कर दिया. पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन इससे पाकिस्तान बेनकाब ही हुआ. दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गई. भारत ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया.

PM Modi speech Live Updates: भारत के हमले में 100 से अधिक आतंकी मारे गए- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के हमलों में 100 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया. ये बीते ढाई-तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे. जो भारत के खिलाफ साजिशें करते हैं, उन्हें भारत ने एक झटके से खत्म किया.

PM Modi address: ऑपेरशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है- देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. 6 मई के देर रात, 7 मई की सुबह, पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है. भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया. आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. जब देश एकजुट होता, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है, फौलादी फैसले लिए जाते हैं. परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं. जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों और ड्रोनों ने हमला बोला तो आतंक की इमारतें ही नहीं, उनका हौसला भी डगमगा गया.

PM Modi address: आतंकी जान चुके हैं, हमारी बेटी-बहनों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है- पीएम मोदी

हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी. आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बेटी बहनों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.

PM Modi Speech: पहलगाम हमला आतंकवाद का वीभत्स चेहरा- पीएम मोदी

देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने जो बर्बरता दिखाई थी. छुट्टियां मना रहे निर्दोष नागरिको कों को धर्म पूछकर उनके बच्चों को सामने बेरहमी से मार डालना, यह आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था. क्रूरता थी. यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश थी. मेरे लिए यह पीड़ा बहुत बड़ी थी.

PM Modi address: ऑपरेशन सिंदूर का टारगेट पूरा करने के लिए सशस्त्र असीम शौर्य का प्रदर्शन किया- पीएम मोदी

मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, खुफिया एजेंसियों को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं. हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के टारगेट को पूरा करने लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया. मैं उनके साहस और पराक्रम को आज समर्पित करता हूं देश की हर माता को, देश की हर बहन को, देश की बेटी को यह पराक्रम समर्पित करता हूं.

देश के वीर जवानों के लिए पीएम मोदी ने कहा- सैल्यूट

देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश के वीर सैनिकों ने असीम शौर्य का प्रदर्शन किया. हमारे सशस्त्र बलों और खूफिया एजेंसियों को सैल्यूट

PM Modi address: पीएम मोदी का राष्‍ट्र के नाम संबोधन कुछ ही देर में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पीएम मोदी का यह पहला संबोधन है. 

PM Modi Speech: पीएम मोदी के संबोधन से पहले भारत-पाकिस्‍तान संघर्ष को लेकर आया डोनाल्‍ड ट्रंप का बयान

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्‍तान के बीच संघर्ष को लेकर एक बार‍ फिर बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि लोगों ने वास्तव में कभी भी व्यापार का उपयोग उस तरह से नहीं किया है, जिस तरह से मैंने किया है. 

भारत और पाकिस्‍तान के डीजीएमओ के बीच बातचीत के ब्‍योरे का इंतजार

भारत और पाकिस्‍तान के डीजीएमओ के बीच आज शाम को बातचीत हुई. दोंनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत खत्‍म हो चुकी है. हालांकि दोनों के बीच क्‍या बात हुई है, इसका ब्‍योरा फिलहाल सामने नहीं आया है. 

PM Modi Speech: पीएम मोदी पीओके को लेकर कर सकते हैं ऐलान: सूत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में पाक अधिकृत कश्‍मीर को लेकर कोई ऐलान कर सकते हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान से अब पीओके की वापसी के अलावा कश्मीर पर बात नहीं होगी.

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्‍तान के बीच डीजीएमओ स्‍तर की वार्ता संपन्‍न: सूत्र

भारत और पाकिस्‍तान के बीच आज एक बार‍ फिर डीजीएमओ स्‍तर की बातचीत हुई है. यह वार्ता पूरी हो चुकी है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का सैन्‍य कार्रवाई के बाद यह पहला संबोधन है.

PM Modi Speech: पीएम मोदी की आगे की रणनीति पर रहेगी नजर

पीएम मोदी के संबोधन का देशभर के टीवी चैनल, रेडियो स्टेशन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारण किया जाएगा, जिसमें पीएम के संदेश और आगे की रणनीति पर नजर होगी. 

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने पहले ही जता दिए थे इरादे

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने सैलानियों की निर्मम हत्‍या कर दी थी, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. इस घटना से देश भर में रोष था. इसके बाद पीएम मोदी अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौट आए थे. साथ ही इसके बाद पीएम मोदी ने अपने इरादे जता दिए थे. पीएम मोदी ने इस हमले की निंदा करते हुए एक्‍स पर लिखा था कि इस घटना के पीछे जो भी लोग हैं, उन्‍हें बख्‍शा नहीं जाएगा. साथ ही पीएम मोदी ने आतंकवाद से लड़ने का संकल्‍प जताया था. 

Operation Sindoor:ऑपरेशन सिंदूर का क्‍या रहा हासिल?

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत का बदला लेने के लिए भारत ने छह मई की देर रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था. भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को कई भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया. भारतीय सशस्त्र बलों ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियां सहित कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला किया. पसरूर और सियालकोट बेस पर रडार साइट को भी सटीक हथियारों का इस्तेमाल करके निशाना बनाया गया, जिससे भारी नुकसान हुआ. सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा है कि लड़ाई में 35-40 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए हैं और भारत ने अपने वांछित लक्ष्य हासिल कर लिए हैं.घई आज शाम अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बात करने वाले हैं, जो शनिवार के बाद दोनों डीजीएमओ की दूसरी वार्ता होगी. 

PM Modi address: ऑपरेशन सिंदूर के परिणाम पर केंद्रित हो सकता है संबोधन

पीएम मोदी का यह संबोधन ऑपरेशन सिंदूर के परिणाम और सरकार की आगामी दिशा पर केंद्रित हो सकता है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए भारतीय सुरक्षा सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से की गई कार्रवाई का भी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

PM Modi Speech: पीएम मोदी का संबोधन आज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात करीब आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत के बाद उनका पहला संबोधन होगा. प्रधानमंत्री का यह संबोधन भारत और पाकिस्तान के बीच सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर बनी सहमति के दो दिन बाद आया है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com