प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर का दौरा करेंगे, जहां वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ. केबी हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे और दीक्षाभूमि में डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे. प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में होगा, जब नागपुर में गुड़ी पड़वा के मौके पर आरएसएस के समारोह का आयोजन किया जाएगा.
दिल्ली: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन झंडेवालान मंदिर में सुबह की आरती की गई
#WATCH | दिल्ली: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन झंडेवालान मंदिर में सुबह की आरती की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
नवरात्रि के पहले दिन देवी दुर्गा की पूजा माता शैलपुत्री के रूप में की जाती है। pic.twitter.com/rwtSag2xbX
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को जाएंगे आरएसएस मुख्यालय, यहां जानें नागपुर दौरे का पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर का दौरा करेंगे. उनका आरएसएस के मुख्यालय जाने की भी योजना है. वो दीक्षाभूमि भी जाएंगे, जहां डॉक्टर बीआर आंबेडकर ने अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था.