मसदर में बिना ड्राइवर के चलने वाली कार में पीएम मोदी
अबु धाबी:
दुबई में भारतीय समुदाय के 50 हज़ार सदस्यों से मुलाकात करने से पहले पीएम मोदी, अबु धाबी के मसदर शहर पहुंचे जो कि एक ज़ीरो कार्बन स्मार्ट सिटी है।
यहां पीएम मोदी ने एक स्व-चलित कार की सवारी की जो कि मसदर सिटी के प्रायवेट रैपिड ट्रांज़िट (पीआरटी) का हिस्सा है। ये कार लिथियम बैटरी से चलती है जिसे सोलर एनर्जी से पावर मिलता है, साथ ही इस कार को एक सॉफ्टवेयर के ज़रिए पता चलता है कि उसे कहां और कैसे जाना है।
पीएम मोदी की इस सैर को मसदर में मौजूद कई भारतीयों ने बड़ी उत्सुकता के साथ देखा, प्रधानमंत्री ने इन सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।
बाद में पीएमओ ऑफिस ने ट्वीट के ज़रिए बताया कि प्रधानमंत्री ने मसदर में शहरी विकास और नए ज़माने के शहरों के प्रारूप पर चर्चा की, साथ ही उन्होंने शहर के वास्तुविद से भी मुलाकात की।
बता दें कि मसदर दुनिया की पहली ज़ीरो कार्बन, कार - फ्री सिटी है और उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री यहां से भारत में स्मार्ट सिटी के लिए कई सुझाव भी लेकर जाएंगे।
मसदर में ही एक दर्शक की डायरी में पीएम मोदी ने लिखा 'साइंस ही जीवन है।'
यहां पीएम मोदी ने एक स्व-चलित कार की सवारी की जो कि मसदर सिटी के प्रायवेट रैपिड ट्रांज़िट (पीआरटी) का हिस्सा है। ये कार लिथियम बैटरी से चलती है जिसे सोलर एनर्जी से पावर मिलता है, साथ ही इस कार को एक सॉफ्टवेयर के ज़रिए पता चलता है कि उसे कहां और कैसे जाना है।
पीएम मोदी की इस सैर को मसदर में मौजूद कई भारतीयों ने बड़ी उत्सुकता के साथ देखा, प्रधानमंत्री ने इन सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।
बाद में पीएमओ ऑफिस ने ट्वीट के ज़रिए बताया कि प्रधानमंत्री ने मसदर में शहरी विकास और नए ज़माने के शहरों के प्रारूप पर चर्चा की, साथ ही उन्होंने शहर के वास्तुविद से भी मुलाकात की।
बता दें कि मसदर दुनिया की पहली ज़ीरो कार्बन, कार - फ्री सिटी है और उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री यहां से भारत में स्मार्ट सिटी के लिए कई सुझाव भी लेकर जाएंगे।
मसदर में ही एक दर्शक की डायरी में पीएम मोदी ने लिखा 'साइंस ही जीवन है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पीएम मोदी, पीएम मोदी यूएई में, मसदर, ज़ीरो कार्बन सिटी, प्रधानमंत्री की यूएई यात्रा, अबु धाबी, PM Modi, PM Modi In UAE, Masdar City, Zero Carbon City, PM Modi Abu Dhabi