विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2016

तमिलनाडु में पीएम मोदी की यात्रा का विरोध, कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

तमिलनाडु में पीएम मोदी की यात्रा का विरोध, कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
कोयंबटूर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय की यात्रा के विरोध में विभिन्न छात्र संघों और दलित संगठनों के करीब 150 कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और काले झंडे दिखाए।

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या की घटना को लेकर मोदी और दत्तात्रेय के खिलाफ नारे लगाए।

पुलिस ने बताया कि वे केंद्रीय श्रम मंत्री को वेमुला की मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

गौरतलब है कि मोदी आज यहां एक वैश्विक आयुर्वेद सम्मेलन में शिरकत करने के लिए कोझिकोड पहुंचे बाद में वह शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और एक ईएसआई मेडिकल कालेज का शुभारंभ करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु में नरेंद्र मोदी, काले झंडे दिखाए, Narendra Modi, Narendra Modi In Tamilnadu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com