विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में गुरुवार को एक बड़ा रोड शो करने के बाद आज नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन से पहले भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. अस्सी घाट पर 'सुबह-ए-बनारस' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 9 बजे उन्होंने  पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किय. 11 बजे पीएम मोदी काल भैरव मंदिर में दर्शन किया और फिर वहां से सीधे कलेक्टर ऑफिस पहुंचे. पीएम मोदी के नामांकन में हिस्सा लेने के लिए एनडीए के बड़े नेता मौजूद थे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सीधी और जबलपुर में दो जनसभाएं संबांधित करने वाले है.  वहीं आज  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समस्तीपुर, बालासोर और महाराष्ट्र के अहमदनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पटना जाने वाले विमान के इंजन में खराबी आ जाने के कारण मजबूरन उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा जिसके कारण उनकी चुनावी रैलियों में देरी होगी.


Lok Sabha Elections 2019 Live Updates 

हमारी नीति कांग्रेस के तौर तरीकों से ठीक 180 डिग्री अलग है. बीते 5 वर्ष में आपने अनुभव किया है : PM मोदी
कांग्रेस एक परिवार के राजनीतिक वजूद को बचाने के लिए मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ डालना चाहती है. करप्शन, टैक्स हाई और महंगाई. जब भी कांग्रेस की सरकारें आई हैं, इन तीनों का तेज़ गति से विकास हुआ है : PM मोदी
मुंबई की धरती से में देश के मध्यम वर्ग का विशेष आभार व्यक्त करता हूं. आपके सहयोग से ये चौकीदार देश के गरीब कल्याण और देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व काम कर पाया है : पीएम नरेंद्र मोदी
मैं उन डिब्बे वालों का आभार व्यक्त करने आया हूं जो लोगों की भूख का ध्यान तो रखते ही हैं, मुंबई और देश पर आई विपदा के समय सबसे पहले खड़े हो जाते हैं : PM मोदी

आज मैं आपके सामने मुंबई का आभार व्यक्त करने आया हूं. मैं उन सभी मछुआरे साथियों का आभार व्यक्त करने आया हूं जो मुंबई को सुरक्षित और संरक्षित रखने में योगदान दे रहे हैं : PM मोदी
कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो कानून बनाकर यह सुनिश्चित करेगी कि कृषि कर्ज न चुका पाने पर किसी किसान को जेल न हो : ओडिशा की रैली में बोले राहुल गांधी.
पंजाबी गायक दलेर मेंहदी बीजेपी में शामिल
22 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं, चौकीदार सोता रहा, एक साल के अंदर सभी पद भर दिए जाएंगे : राहुल गांधी 
बिहार के समस्तीपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा,  नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स से लोगों की जेबों में डाका डाला गया.

पीएम मोदी ने दाखिल किया पर्चा
पीएम मोदी के नामांकन के लिए एनडीए के बड़े नेता पहुंचे


नामांकन से पहले पीएम मोदी काल भैरव के दर्शन करने पहुंचे
बम, बंदूक और पिस्तौल की छाया में हमारे कार्यकर्ता बंगाल और केरल में काम कर रहे हैं : पीएम मोदी
यह प्रधानमंत्री का पद मौजमस्ती का नहीं होता है, चाचा-भतीजा और भाई-बहन के लिए नहीं होता है : पीएम मोदी
आप अगर मोदी के सिपाही हैं, तो टीवी बहसों पर झगड़ा करने वालों से प्रेरणा मत लीजिए. दोस्ती, प्रेम ये राजनीति में जरूरी हैं, जो धीरे-धीरे खत्म हो रही है, उसे हमें वापस लाना है. कोई मोदी को कितनी ही गाली दे, आप चिंता मत कीजिए: पीएम मोदी
जो इस बार पहली बार वोट दे रहा है, उनकी लिस्ट बनाइए, उन सबको बुलाइए। कम से कम एक गुड़ का टुकड़ा इनके मुंह में रखकर उनका मुंह मीठा कीजिए। उन्हें लगना चाहिए कि वो अब 18 साल का हो गया है और अब मतदान करने जा रहा है, वो वोट किसी को भी दे इसकी चर्चा मत कीजिए: पीएम मोदी
कल सोशल मीडिया पर लोगों ने मुझे बहुत डांटा कि रोड शो बंद कर दीजिए, अपनी सुरक्षा का ध्यान रखिए. लेकिन मोदी का कोई ध्यान रखता है तो इस देश की करोड़ों माताएं। वे शक्ति बनकर मेरी सुरक्षाकवच बनती हैं। देश के कोने-कोने में माताएं, कोई पूजा कर रहा है, कोई व्रत कर रहा है : पीएम मोदी
आप अगर मोदी के सिपाही हैं, तो टीवी बहसों पर झगड़ा करने वालों से प्रेरणा मत लीजिए। दोस्ती, प्रेम ये राजनीति में जरूरी हैं, जो धीरे-धीरे खत्म हो रही है, उसे हमें वापस लाना है. कोई मोदी को कितनी ही गाली दे, आप चिंता मत कीजिए: पीएम मोदी
चाहे जितनी भी गंदगी हो, मैं उससे खाद बनाता हूं और उसमें कमल खिलाता हूं : पीएम मोदी
खिलाफ लड़ने वाले प्रत्याशी भी सम्मानीय है, वे भी लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं, उनका भी सम्मान होना चाहिए : पीएम मोदी
देश में पहली बार प्रो-इंकम्बेंसी वोट है : पीएम मोदी 
दुनिया को दिखा देना है, मतदान के सारे रिकॉर्ड देंगे : पीएम मोदी
मोदी चुनाव जीते न जीते लोकतंत्र जीतना चाहिए : पीएम मोदी 
एक भी पोलिंग बूथ पर मेरा कार्यकर्ता हारना नहीं चाहिए, मेरा बूथ सबसे मजबूत : पीएम मोदी
पीएम मोदी का कहता है कि देश नहीं झुकने दूंगा, कार्यकर्ता कहते हैं हम बीजेपी का झंडा नहीं झुकने देंगे : पीएम मोदी
काशी में लोकसभा जीतने का काम कल पूरा हो गया है, लेकिन अभी एक काम बाकी है अब पोलिंग बूथ जीतना है : पीएम मोदी
जैसे राम जी के पास वानर सेना थी, शिवाजी के पास किसान थे, वैसे ही हम भारत माता के छोटे-छोटे सिपाही हैं : पीएम मोदी
पीएम मोदी का वाराणसी में कार्यकर्ताओं का संबोधन

कार्यकर्ता मेरे मालिक, देश की जनता ने अपना मन बना लिया है
यह चुनाव मोदी, अमित शाह, योगीजी नहीं लड़ रहे हैं, जनता लड़ रही है.
पार्टी ने जब मांगा, समय दिया.
सपा का मतलब 'समाप्त पार्टी', बीएसपी का मतलब 'बिलकुल समाप्त पार्टी' और उत्तर प्रदेश में रायबरेली और अमेठी में इस बार कमल होगा : केशव प्रसाद मौर्य
शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में दर्शन किए.
यूपी के हमीरपुर और जालौन में महागठबंधन की रैली. सपा और राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं के साथ चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी मायावती.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com