विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2019

पीएम मोदी मिले बीजेपी के ओबीसी सांसदों से, सरकार और पार्टी की मजबूती के लिए दीं यह हिदायतें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से कहा कि संसद सत्र के दौरान ज्यादा से ज्यादा समय सदन में रहें, कार्यवाही में ज़्यादा से ज़्यादा रुचि लें

पीएम मोदी मिले बीजेपी के ओबीसी सांसदों से, सरकार और पार्टी की मजबूती के लिए दीं यह हिदायतें
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बीजेपी के अन्य पिछड़ा वर्ग के सांसदों से मुलाकात की.
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को बीजेपी (BJP) के 45 ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के सांसदों से मुलाकात की. सूत्रों  के अनुसार लोक कल्याण मार्ग पर हुई इस मुलाकात में पीएम मोदी ने ओबीसी सांसदों (OBC MPs) से कहा कि आप सभी संसद सत्र के दौरान ज्यादा से ज्यादा समय सदन में रहें.

पीएम मोदी ने उनसे सदन की कार्यवाही में ज़्यादा से ज़्यादा रुचि लेने के लिए कहा. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जब संसद नहीं चल रही हो तो सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार जनता के बीच रहें.

उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान करें. केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गरीब जनता को उसका लाभ ज़्यादा से ज़्यादा मिले, इस पर काम करें.पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि समय-समय पर अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी के कार्यक्रम करते रहें.

आकाश विजयवर्गीय से नाराज़ PM मोदी ने कहा, "अगर MLA खोना पड़े, तो यही सही..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले दिनो में  इसी प्रकार से एससी, एसटी, महिला, युवा सांसदों के अलग-अलग समूहों से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी 16वीं लोकसभा के दौरान दो-दो, तीन-तीन राज्यों के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से मुलाकात करते थे.

VIDEO : पीएम मोदी की नसीहत के बाद आकाश विजयवर्गीय पर कार्रवाई की संभावना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com