गाजियाबाद के बृज विहार इलाके में दिनदहाड़े आभूषणों की एक दुकान में खुद को ऑनलाइन डिलिवरी एजेंट बताकर घुसे दो सशस्त्र व्यक्तियों ने 20 किलोग्राम चांदी और 125 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए जिनकी कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है. यह घटना बृहस्पतिवार को लिंक रोड पुलिस थाना अंतर्गत ‘मानसी ज्वैलर्स' में घटी. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से संदिग्धों की पहचान करने के लिए कई टीमें गठित की हैं.
मानसून सत्र की शुरुआत से ही लोकसभा में विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा तख्तियां दिखाने और नारेबाजी करने पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कहा कि असहमति जताने का यह तरीका ठीक नहीं है.
उन्होंने सदन में हंगामा कर रहे सदस्यों से उनके निर्वाचन क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं का ध्यान रखने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘हमारे पीछे 20-20 लाख लोग हैं जो बड़ी अपेक्षाओं से सदन को देखते हैं. उन्हें उम्मीद रहती है कि सदन में हमारे मुद्दों, हमारी आकांक्षाओं, हमारी चिंता पर चर्चा होगी.''
वैशाली में पुलिस टीम पर गांव वालों ने किया हमला
वैशाली जिले के महनार के पहारपुर गांव में शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर गांव वालों ने ईंट पत्थर से हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में गाड़ी का ड्राइवर, एक होगार्ड का जवान एवं इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी घायल हैं. दरअसल, मध निषेध विभाग को जानकारी मिली थी कि पहारपुर गांव में शराब पार्टी चल रही है, इसी सूचना पर टीम पहुंची थी. टीम ने शराब के साथ दो तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया मगर इसी बीच कुछ लोगों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया और गाड़ी के ड्राइवर एवं शीशे तोड़कर शराबियों को छुड़ाकर भाग निकले.
खगड़िया में चिराग पासवान की मुश्किलें बढ़ीं
खगड़िया में पार्टी के जिलाध्यक्ष बदलते ही लोजपा रामविलास के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज यादव के नेतृत्व में पार्टी के सभी पदाधिकारी ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है. मतलब खगड़िया में नेतृत्व बदलने को लेकर चिराग पासवान के फैसले के बाद घमासान शुरु हो गया है. इस घटना के बाद खगड़िया जिले की राजनीति में हलचल देखा जा रहा है. पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने खगड़िया सांसद पर गाली गलौज और अभद्रत्ता करने का आरोप लगाया है. हालांकि इस मामले में सांसद राजेश वर्मा ने साफ साफ कहा है कि यह निर्णय प्रदेश संगठन का है, जिसको मानना सभी पार्टी के कार्यकर्ता को है. आगामी दिनों में संगठन बहुत बड़ी मजबूती से बिहार विधानसभा चुनाव में होगा.
महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में रोहित पवार समेत तीन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत चार्जशीट
प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (MSCB) घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने 9 जुलाई 2025 को इस मामले में तीसरी चार्जशीट दाखिल की है. इस बार तीन नए लोगों को आरोपी बनाया गया है. रोहित पवार, बारामती एग्रो लिमिटेड कंपनी और राजेंद्र इंगवाले को आरोपी बनाया गया है. इन तीनों पर पैसों की हेराफेरी यानी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं. इस चार्जशीट पर मुंबई की विशेष अदालत (PMLA कोर्ट) ने 18 जुलाई को सुनवाई करते हुए तीनों को समन भेजा है, यानी कोर्ट में पेश होने को कहा गया है. इस केस में ईडी पहले ही एक मुख्य चार्जशीट और दो सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, जिनमें कुल 14 लोगों को आरोपी बनाया गया था. ईडी की ये जांच 2019 में दर्ज एक FIR के आधार पर शुरू हुई थी, जो सुरेंद्र अरोड़ा नाम के व्यक्ति ने जनहित याचिका के बाद दर्ज कराई थी. फिलहाल जांच अभी जारी है, और हो सकता है आगे और नाम सामने आएं.
CBI की बड़ी कार्रवाई, पुणे और मुंबई में इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़
CBI ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो पुणे और मुंबई से चल रहा था. ये गैंग खासतौर पर अमेरिकी नागरिकों को अपना शिकार बना रहा था. इस गैंग के खिलाफ 24 जुलाई को केस दर्ज किया गया था और 24-25 जुलाई को एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की गई. 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 27 मोबाइल फोन, 17 लैपटॉप, 1.60 लाख नकद और 150 ग्राम नशे का सामान बरामद किया गया है. एक आरोपी के पास से 6.94 लाख की क्रिप्टोकरंसी भी मिली. एक और आरोपी के घर से 9.60 लाख रुपये नकद मिले. यह रैकेट जनवरी 2025 से एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था। आरोपी लोग खुद को अमेरिकी एजेंसियों जैसे IRS (इनकम टैक्स), USCIS (इमिग्रेशन), और भारतीय उच्चायोग का अधिकारी बताकर अमेरिकी लोगों को धमकाते थे.
पटियाला में आर्मी कर्नल और बेटे से मारपीट मामले की जांच अब CBI को सौंपी गई
पटियाला में आर्मी कर्नल और बेटे से मारपीट मामले की जांच अब CBI को सौंपी गई. सीबीआई ने केस दर्ज किया. 21 मार्च 2025 को हरभंस ढाबे पर आर्मी कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ और उनके बेटे से हुई मारपीट के मामले में अब CBI ने जांच शुरू कर दी है. ये कार्रवाई पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई है. CBI ने पटियाला पुलिस से केस अपने हाथ में लेकर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 13 और 14 मार्च की रात कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ और उनके बेटे राजिंदर अस्पताल के पास एक ढाबे पर खाना खा रहे थे. इसी दौरान पार्किंग को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते 12 पुलिसकर्मियों ने, जिनमें 4 इंस्पेक्टर भी शामिल थे, कर्नल और उनके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट की. उन्हें फर्जी एनकाउंटर की धमकी दी गई और एक बनावटी केस में फंसा दिया गया. जनता के गुस्से के बाद FIR हुई.
धनंजय मुंडे पर अजित पवार का बड़ा बयान
धनंजय मुंडे पर अजित पवार का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि धनंजय मुंडे को एक मामले में क्लीनचिट मिली है, अन्य मामले में मिली तो एक मौक़ा देंगे. धनंजय मुंडे को एक मामले में अदालत ने क्लीन चिट दे दी है. मानहानि तो हुई है, इससे उन्हें जो दर्द हुआ है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती. एक अन्य मामले में न्यायिक जांच चल रही है, उसके बाद तथ्य सामने आएंगे, अगर वे इसमें शामिल नहीं हैं, तो हम उन्हें एक मौका देंगे. सरपंच हत्या मामले में आरोपी से करीबी के कारण हुई किरकिरी के बाद महायुति सरकार के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे को इस्तीफा देना पड़ा था.
मानसून सत्र की समाप्ति के बाद बीजेपी विधायक पवन यादव का भावुक प्रणाम!
मानसून सत्र की समाप्ति के बाद बीजेपी विधायक पवन यादव ने लोकतंत्र के मंदिर में साष्टांग दंडवत किया. पवन यादव बोले,"कहलगांव की जनता ने भेजा, अब फिर उन्हीं के पास लौट रहा हूं." 2025-30 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया, "225 सीटों के पार जाएगी बीजेपी. हम फिर परचम लहराएंगे बिहार में!" दरअसल विधानसभा का सत्र खत्म हो गया है और कई विधायकों की वापसी अब नहीं होगी. कइयों के टिकट कटने की चर्चा तेज है.
आरट्रैक शिमला ने कारगिल विजय दिवस का भव्य आयोजन किया
सेना प्रशिक्षण कमान (आरट्रैक), शिमला मुख्यालय द्वारा 25 -27, जुलाई 2025 'कारगिल विजय दिवस' को बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया, जो कारगिल युद्ध में ऐतिहासिक विजय के 26 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है. इस स्मारक कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, आरट्रैक, शिमला ने एक भव्य और गरिमापूर्ण समारोह में किया।मारे सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि देते हुए, आगंतुकों के लिए कई कार्यक्रमों और आकर्षणों का आयोजन किया गया. समारोह में एक आकर्षक फोटो/वीडियो प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें कारगिल युद्ध के नायकों की वीरता, पराक्रम और व्यक्तिगत कहानियों को दर्शाया गया। ऐतिहासिक गेयटी थिएटर के मल्टीपरपज हॉल में देशभक्ति संगीत की मनमोहक धुनें गूंजी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उनमें गर्व और राष्ट्रीयता की गहरी भावना जगाई.
भारत-यूके व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौता (CETA) किसानों के व्यापक हित में: शिवराज सिंह
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि भारत-यूके व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौता (CETA) किसानों के व्यापक हित में है. हमारा निर्यात ज्यादा होने से निश्चित तौर पर भारत को फायदा मिलेगा. यूके के साथ समझौते में हमारे किसानों के हितों का पूरी तरह संरक्षण किया गया है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मीडिया में दिए एक वक्तव्य में कहा कि हमारा यूके के साथ जो व्यापक आर्थिक व्यापार समझौता हुआ है, वो भारतीय कृषि और किसानों के लिए वरदान है. भारत ट्रेड सरप्लस देश है, मतलब यूके को हम निर्यात करते हैं 8 हज़ार 500 करोड़ रुपए के कृषि उत्पाद और वहां से हम 3 हज़ार 200 करोड़ रुपए के कृषि उत्पाद आयात करते हैं. मतलब, हमारा निर्यात ज़्यादा है व आयात कम है और इसका फ़ायदा निर्यात ज़्यादा होगा तो निश्चित तौर पर भारत को मिलेगा. शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों के हितों का पूरी तरह संरक्षण किया गया है. ऐसी चीजें, जिनके आयात से हमारे किसानों पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता था, उनमें कोई रियायत समझौते पर नहीं दी गई है. गेहूं, चावल, मक्का, अनाजों में जिनका व्यापक उत्पादन होता है हमारे यहां, भारत ने कोई कन्सेशन नहीं दिया है.
सीएम योगी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकारा
यूपी में जारी बिजली संकट को लेकर सीएम योगी ने आज विभाग की बैठक की और अफ़सरों को फटकार लगाई. बिजली विभाग को मुख्यमंत्री का साफ संदेश है कि ट्रिपिंग, ओवरबिलिंग और अनावश्यक कटौती नहीं चलेगी. बिजली अधिकारियों से बोले मुख्यमंत्री, न पैसे की कमी, न बिजली की और न ही संसाधन कम, व्यवस्था सुधारें अन्यथा कार्रवाई तय है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया बिजली आपूर्ति की फील्ड रियलिटी का लेखा-जोखा, सभी डिस्कॉम से जवाबदेही मांगी है. बिजली अब सिर्फ सेवा नहीं, आम आदमी की ज़रूरत और भरोसे से जुड़ा विषय है. जून में रिकॉर्ड 31,486 मेगावाट की मांग सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है. मुख्यमंत्री बोले हर मौसम में निर्बाध बिजली चाहिए. हर उपभोक्ता को मिले समय पर सही बिल हो और कोई फॉल्स बिलिंग न हो.
बारिश में छज्जा गिरने से युवक की मौत
लखनऊ में बिल्डिंग का छज्जा गिरने से बाराबंकी के रवि वर्मा की मौत हो गई. रवि वर्मा लखनऊ में मार्बल की दुकान पर नौकरी करते थे. रवि किसी से मिलने विभूति खण्ड आया था, जहां बारिश से बचने के लिए उसने साइबर हाइट के छज्जे के नीचे खड़ा हो गया. तेज बारिश में छज्जा टूटकर रवि पर गिरा, जिसके बाद उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत की पुष्टि हुई.
शहीदी शताब्दी के संबंध में पंजाब भाषा विभाग के कार्यक्रम से एसजीपीसी नाराज
श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी शताब्दी के संबंध में पंजाब भाषा विभाग द्वारा आयोजित समारोह में मर्यादा उल्लंघन का आरोप लगा है. श्रीनगर में पंजाबी भाषा विभाग द्वारा जम्मू कश्मीर अकाडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर एंड लैंग्वेज के साथ मिलकर गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस पर कल सेमिनार आयोजित किया गया था. इस दौरान मंच पर नाचते और गाते हुए नजर आए लोग पंजाबी सिंगर बीर सिंह भी यहां मौजूद थे. एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि एसजीपीसी इसीलिए बार-बार कह रही है कि शताब्दी समारोह मनाना सरकार का काम नहीं है. शहीदी दिवस नृत्य और मनोरंजक कार्यक्रमों के लिए नहीं है.
वाराणसी में 100 से ज्यादा अतिक्रमण करने वालों पर मुकदमा
वाराणसी में दाल मंडी चौड़ीकरण परियोजना को कैबिनेट से हरी झंडी मिलते ही प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. करीब 200 करोड़ की लागत से इस व्यस्त सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. आज दाल मंडी इलाके में भारी पुलिस बल और आरएएफ की मौजूदगी रही. करीब 100 की संख्या में सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च किया. स्थानीय लोगों को अतिक्रमण हटाने की सख्त चेतावनी दी गई. 100 से ज्यादा अतिक्रमण करने वालों पर मुकदमा हुआ.
आठ बांग्लादेशी नागरिक और दो भारतीय दलाल गिरफ्तार
बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ की एक और घटना में, असम के दक्षिण सलमारा मनकाचर जिले के सुरक्षा बलों ने गुरुवार को सीमा पार घुसपैठ की विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर तड़के एक अभियान में आठ बांग्लादेशी नागरिकों और दो भारतीय दलालों को गिरफ्तार किया.
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को सदन में फिर से हंगामा हुआ. विपक्षी दलों (आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी) के विधायकों ने सदन के बेल में आकर नारेबाजी की और प्रश्नकाल के दौरान मेजें गिराने की कोशिश की.
विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने बार-बार शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन नारेबाजी और हंगामा जारी रहा, जिसके कारण उन्हें कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
विपक्षी विधायक, जो राज्य में विशेष मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, लगातार पांचवें दिन काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे. विपक्ष का यह विरोध मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं पर चर्चा की मांग को लेकर था. हंगामे के दौरान सदन में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष की विरोध पोशाक पर कटाक्ष किया.
पीएम विकसित भारत रोजगार योजना (पीएम-वीबीआरवाई) 1 अगस्त 2025 से लागू होगी
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत रोजगार-सम्बन्धी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना, 1 अगस्त 2025 से "प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (पीएम-वीबीआरवाई)" के रूप में लागू होगी. यह नाम, विकसित भारत पहल के प्रति योजना के समग्र उद्देश्यों के अनुरूप है और देश में समावेशी एवं सतत रोजगार के अवसर पैदा करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने अमित शाह से की मुलाकात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने अमित शाह से की मुलाकात की है. ये मुलाकात संसद में हुई.
देवेंद्र फडणवीस के दिल्ली दौरे के बाद महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में बदलाव की संभावना है.
यूपी में जारी बिजली संकट को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक बुलाई
यूपी में जारी बिजली संकट से नाराज सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज दोपहर 3:30 बजे अपने घर पर विभाग की बैठक बुलाई है. दो दिनों पहले बिजली मंत्री ने भी विभाग की बैठक बुलाई थी. जिसमें उन्होंने अफ़सरों से कहा था कि आप लोगों की वजह से हमें जनता से गाली खानी पड़ती हैं.
काम की मांग को लेकर मज़दूर ने खुद पर पेट्रोल डाला, खुद को आग लगाने की कोशिश की
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक बैठक की, जो कि 25 मिनट तक चली. बैठक में राज्य के वर्तमान हालात पर चर्चा की. साथ ही हनी ट्रैप, स्थानीय निकाय चुनाव और आगामी मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर भी चर्ची की गई.
काम की मांग को लेकर मज़दूर ने खुद पर पेट्रोल डाला, खुद को आग लगाने की कोशिश की
नासिक रोड स्थित रेलवे फ्रेट यार्ड में काम की मांग को लेकर नासिक के सतपुर उपायुक्त कार्यालय के सामने कल एक मथाडी मज़दूर ने खुद को आग लगाने की कोशिश की. मजदूर का नाम प्रमोद चंद्रकांत सोनकांबले है और उसके खिलाफ सतपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. सोनकांबले ने कल दोपहर करीब 12 बजे खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की.
पुलिस ने उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल छीन ली और उसे हिरासत में ले लिया. सोनकांबले ने आरोप लगाया है कि श्रम उपायुक्त, सहायक श्रम आयुक्त और अन्य मथाडी मज़दूर संघ काम नहीं दे रहे हैं. उसपर आत्मदाह का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 100 करोड़ की ड्रग्स बरामद की
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 100 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने कुल
पांच नाइजीरिया के नागरिक गिरफ्तार किया है.
22 लाख मतदाताओं के डेथ सर्टिफिकेट आयोग सार्वजनिक करे: SIR मुद्दे पर समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद धर्मेंद्र यादव ने एनडीटीवी से कहा, मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि जिन 22 लाख मतदाताओं को SIR के दौरान मृत पाया गया है. उन सभी 22 लाख मतदाताओं के डेथ सर्टिफिकेट आयोग सार्वजनिक करे.
गैंगस्टर नवीन खाती समेत 3 अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार
द्वारका ज़िला पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर रहे नवीन खाती को उसके 3 गुर्गों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. कभी दिल्ली में नवीन खाती की तूती बोलती थी. लेकिन इस बार उसे हथियारों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक अब वो अपराध के रास्ते हटकर केवल का धंधा खड़ा करने में लगा है.
तेजस्वी यादव जानते हैं कि वह चुनाव हारने वाले है: जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा
जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने एनडीटीवी से कहा. चुनाव आयोग एक संवैधानिक प्रक्रिया के तहत बिहार में मतदाता सूची की कमियों को ठीक कर रहा है. ऐसे में विपक्ष को आपत्ति क्यों हो रही है? इस पर संसद में चर्चा की क्या जरूरत है? तेजस्वी यादव जानते हैं कि वह चुनाव हारने वाले हैं इसलिए चुनाव से पहले ही बहिष्कार की बात कर रहे हैं.
महाराष्ट्र सरकार अमेरिका के मराठी स्कूलों को पाठ्यक्रम सहायता प्रदान करेगी
महाराष्ट्र के सूचना प्रौद्योगिकी एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार ने आश्वासन दिया है कि महाराष्ट्र सरकार संयुक्त राज्य अमेरिका में संचालित मराठी स्कूलों को आधिकारिक पाठ्यक्रम सहायता प्रदान करेगी.
बिहार विधानसभा में नल-जल माला पहन पहुंचे RJD विधायक, सरकार पर फेल योजना का लगाया आरोप
बिहार विधानसभा का आज का सत्र उस वक्त चर्चा का विषय बन गया जब राजद के विधायक मुकेश कुमार एक अनोखे अंदाज़ में सदन में पहुंचे. उन्होंने अपने पूरे शरीर पर "नल-जल" योजना से जुड़ा माला पहन रखा था और सरकार की योजनाओं पर तीखा प्रहार किया.
मध्यप्रदेश: मादक पदार्थ रखने के आरोपी व्यक्ति की एनसीबी हिरासत में मौत
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति को मादक पदार्थ रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया था, एनसीबी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि बिदलगांव थाना क्षेत्र के पिपलिया शीश गांव निवासी महिपाल सिंह राजपूत के पास से कथित तौर पर 411 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया था. इसके बाद उसे बृहस्पतिवार को मंदसौर शहर लाया गया.
मुंबई छोड़कर हर जगह बीजेपी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी
महायुती मुंबई महानगरपालिका को छोड़कर गठबंधन कहीं भी साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगा. महायुति पुणे और ठाणे नगर निगमों में अलग-अलग चुनाव लड़ेगी. महायुति राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थानीय स्वशासन निकायों में चुनाव लड़ेगी.
विपक्षी दलों ने पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दिया विदाई डिनर का न्यौता : सूत्र
उप राष्ट्रपति के पद से अचानक इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ को विदाई भाषण का मौका भी नहीं मिला. राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में कांग्रेस ने धनखड़ के विदाई भाषण की मांग की थी. अब इस मुद्दे को और तूल देने और सरकार की किरकिरी के लिए विपक्षी दलों ने धनखड़ को विदाई देने के लिए डिनर आयोजित करने की रणनीति बनाई है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि इसकी संभावना कम है कि धनखड़ ये न्यौता स्वीकार करेंगे.
पीएम मोदी के इंतजार में माले में भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य
माले में भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदीव पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 'भारत माता की जय' और मोदी-मोदी के नारे लगाएं.
भारी बारिश के चलते अंधेरी सबवे बंद किया गया
मुंबई में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. खासकर उपनगर क्षेत्रों जैसे अंधेरी, बोरीवली, दहिसर, मलाड, गोरेगांव, कांदिवली, सांताक्रुज, विले पार्ले और बांद्रा में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. भारी बारिश और जलजमाव के चलते अंधेरी सबवे को बंद कर दिया गया है.
चालिसगांव के पास 50 करोड़ रुपये कीमत की 39 किलो एम्फेटामीन ड्रग्स जब्त
जलगांव जिले के चालिसगांव तालुका के बोढरे फाटा इलाके में हाइवे पुलिस ने आधी रात के समय बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जांच के लिए रोकी गई ब्रेझा कार से 39 किलो एम्फेटामीन नामक खतरनाक मादक पदार्थ बरामद हुआ है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 से 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
पीएम मोदी का एक और कीर्तिमान... इस मामले में इंदिरा गांधी को भी छोड़ दिया पीछे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के साथ एक और नया कीर्तिमान जुड़ गया है. पीए मोदी ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ते हुए ये कीर्तिमान स्थापित किया है. पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जो सबसे लंबे समय तक इस पद पर रहे हैं. 25 जुलाई 2025 यानि आज नरेंद्र मोदी भारत के सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने वाले PM बन गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा गांधी के लगातार प्रधानमंत्री रहने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. राज्य और केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी ने 24 वर्षों तक सरकार का नेतृत्व किया है, जो सभी प्रधानमंत्रियों के बीच एक रिकॉर्ड है.