प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंच गए हैं. मणिपुर में जातीय हिंसा के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है. पीएम मोदी मणिपुर का दौरा करके चूड़ाचांदपुर एवं इंफाल में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे. मणिपुर में दो वर्ष पहले जातीय हिंसा भड़कने के बाद मोदी का यह राज्य का पहला दौरा है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे. पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर इंफाल और चूड़ाचांदपुर जिला मुख्यालय शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. प्रधानमंत्री के सभा स्थलों इंफाल में लगभग 237 एकड़ में फैले कांगला किले और चूड़ाचांदपुर के पीस ग्राउंड तथा उसके आसपास बड़ी संख्या में राज्य और केंद्रीय बलों के जवान तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-रूस-यूक्रेन शांति वार्ता रुकी, ट्रंप की कोशिश फिर नाकाम; पुतिन बोले- अभी वक्त लगेगा
मणिपुर को शांति और समृद्धि का प्रतीक बनाना चाहते हैं: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर में विभिन्न संगठनों से हिंसा छोड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य के लोगों के साथ है और इसे शांति व समृद्धि का प्रतीक बनाना चाहती है. मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद राज्य की अपनी पहली यात्रा के दौरान कुकी बहुल चूड़ाचांदपुर जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि शांति के लिए केंद्र सरकार के निरंतर प्रयासों से दोनों युद्धरत पक्षों के बीच बातचीत हुई.
मणिपुर में सड़क और रेलवे पर बजट बढ़ाया: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'मणिपुर एक सीमावर्ती राज्य है और यहां कनेक्टिविटी हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है. अच्छी सड़कों की कमी के कारण आपको जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, मैं उन्हें अच्छी तरह समझता हूं. इसीलिए, 2014 से मैंने मणिपुर की कनेक्टिविटी को लगातार बेहतर बनाने पर ज़ोर दिया है और इसके लिए भारत सरकार ने दो स्तरों पर काम किया है. पहला, हमने मणिपुर में सड़क और रेलवे पर बजट बढ़ाया. दूसरा, हमने गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए प्रयास किए. पिछले कुछ वर्षों में मणिपुर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 3,700 करोड़ रुपये खर्च किए गए. नए राजमार्गों के निर्माण पर 8,700 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
मणिपुर में उम्मीद और विश्वास की सुबह दस्तक दे रही
मणिपुर पिछले 2 सालों हिंसा से जूझ रहा है. पीएम मोदी ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा, 'किसी भी स्थान पर शांति की स्थापना बेहद जरूरी है. बीते 11 वर्षों में अनेक संघर्ष खत्म हुई है. उम्मीद और विश्वास की सुबह दस्तक दे रही है. बीते कुछ सालों में यहां के लोगों ने विकास को प्राथमिकता दी है. मुझे विश्वास है कि आगे भी विकास को और बल मिलेगा. मैं सभी संगठनों से अपील करूंगा कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़कर अपने सपनों को पूरा करें, अपने बच्चों के भविष्य को सुनिश्चित करें. मैं आपके साथ हूं.'
#WATCH | Churachandpur, Manipur: Prime Minister Narendra Modi says, "... There is 'Mani' in the name of Manipur. It is that 'Mani' which is going to make the entire Northeast shine in the future. The Government of India has been trying to take Manipur forward in the path of… pic.twitter.com/XVFzUnyOUs
— ANI (@ANI) September 13, 2025
अच्छा हुआ आज मेरे हेलीकॉप्टर ने काम नहीं किया
मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मणिपुर की धरती साहस और वीरता की धरती है. मैं मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करना चाहता हूं. आप सभी भारी बारिश के बावजूद यहां आए, मैं आपके प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. भारी बारिश के कारण मेरा हेलीकॉप्टर नहीं आ सका, इसलिए मैंने सड़क मार्ग से आने का फैसला किया. मैंने सड़क पर जो दृश्य देखे, उसके लिए मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं कि आज मेरा हेलीकॉप्टर काम नहीं कर रहा था. जिस तरह से मैंने मणिपुर के युवाओं और बुजुर्गों को हाथों में तिरंगा लिए देखा, मैं इस पल को अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकता.'
7,300 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
मणिपुर में प्रधानमंत्री मोदी का चुराचांदपुर पहुंचने पर फूलों से स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री ने शहर के स्थानीय लोगों से बातचीत भी की. प्रधानमंत्री मोदी ने आज चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर देश का ताज है. मणिपुर हौसले और जज्बे की धरती है. साल 2014 के बाद से ही हमने मणिपुर की कनेक्टिविटी पर काम किया है. मणिपुर के गांवों तक भी अब सड़कें पहुंच रही हैं. इसकी वजह से मणिपुर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.
PM Modi Manipur Visit: मणिपुर में इस अंदाज में हुआ PM मोदी का स्वागत
मणिपुर में प्रधानमंत्री मोदी का चुराचांदपुर पहुंचने पर फूलों से स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री ने शहर के स्थानीय लोगों से बातचीत भी की. प्रधानमंत्री आज चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
#WATCH मणिपुर: प्रधानमंत्री मोदी का चुराचांदपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने शहर के स्थानीय लोगों से बातचीत भी की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2025
प्रधानमंत्री आज चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/OBGA0EgQth
पीएम मोदी का चुराचंदपुर में पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत
मणिपुर के चुराचंदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में राज्य के लोग पारंपरिक नृत्य करेंगे. प्रधानमंत्री चुराचंदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
#WATCH चुराचंदपुर, मणिपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में राज्य के लोग पारंपरिक नृत्य करेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री चुराचंदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। pic.twitter.com/X0iFwnbk9v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2025
प्रधानमंत्री मोदी इंफाल पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंच गए हैं. कुछ देर पहले वह हेलीकॉप्टर से इंफाल पहुंचे. यहां से वह सड़क मार्ग से आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे. बता दें कि पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही मणिपुर में बारिश हो रही है.
कुकी समुदाय बहुल चूड़ाचांदपुर पहुंचेंगे PM मोदी
PM मोदी दोपहर के समय कुकी समुदाय बहुल चूड़ाचांदपुर पहुंचेंगे. यह दो साल पहले जातीय हिंसा भड़कने के बाद से राज्य का उनका पहला दौरा है. इसके बाद मोदी मेइती समुदाय बहुल इंफाल जाएंगे. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ साथ आंतरिक रूप से विस्थापित कुछ लोगों से बातचीत करेंगे. मई 2023 में राज्य में भड़की जातीय हिंसा में 260 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.
PM मोदी के मणिपुर दौरे से पहले शनिवार को राज्य
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मणिपुर दौरे से पहले शनिवार को राज्य में भारी बारिश हुई. इंफाल के कांगला किले के कुछ हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया, जहां मोदी को एक जनसभा को संबोधित करना निर्धारित है. चूड़ाचांदपुर कस्बे में भी भारी बारिश होने की सूचना है.
PM Modi Churachandpur Visit: माणिपुर को सौगात
प्रधानमंत्री मोदी के सभा स्थलों इंफाल में लगभग 237 एकड़ में फैले कांगला किले और चूड़ाचांदपुर के पीस ग्राउंड तथा उसके आसपास बड़ी संख्या में राज्य और केंद्रीय बलों के जवान तैनात किए गए हैं. परियोजनाओं में, प्रधानमंत्री इंफाल के मंत्रिपुखरी में 101 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए मणिपुर पुलिस मुख्यालय और उसी इलाके में 538 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एक नागरिक सचिवालय का उद्घाटन करेंगे.
PM Modi Manipur Visit: PM मोदी का मणिपुर दौरा, सुरक्षा कड़ी
पीएम मोदी मणिपुर का दौरा करके चूड़ाचांदपुर एवं इंफाल में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे. मणिपुर में दो वर्ष पहले जातीय हिंसा भड़कने के बाद मोदी का यह राज्य का पहला दौरा होगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे. पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर इंफाल और चूड़ाचांदपुर जिला मुख्यालय शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
आइजोल भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ेगा
मिजोरम की रेलवे परियोजना राजधानी आइजोल को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ेगी, जो राज्य के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. लगभग 51 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन का निर्माण 8,000 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है.