विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2020

PM नरेंद्र मोदी ने रोहतांग में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अटल सुरंग का उद्घाटन किया

यह दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग (टनल) है. इस सुरंग की लंबाई 9.02 किलोमीटर है. उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.

PM नरेंद्र मोदी ने रोहतांग में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अटल सुरंग का उद्घाटन किया
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल सुरंग का लोकार्पण करते पीएम मोदी.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण 'अटल सुरंग' का आज (शनिवार, 03 अक्टूबर) हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में उद्घाटन किया. यह दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग (टनल) है. इस सुरंग की लंबाई 9.02 किलोमीटर है. उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. इस सुरंग के कारण मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा का समय भी चार से पांच घंटे कम हो जाएगा. 9.02 किलोमीटर लंबी सुरंग मनाली को वर्ष भर लाहौल स्पीति घाटी से जोड़े रखेगी. पहले घाटी करीब छह महीने तक भारी बर्फबारी के कारण शेष हिस्से से कटी रहती थी.

पीएम मोदी उद्घाटन समारोह के बाद लाहौल स्पिति के सीसू में दोपहर 12 से 12:45 तक एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो 12:50 पर वापस टनल होकर सोलंगनाला पहुंचेंगे और भाजपा नेताओं को संबोधित करेंगे.

हिमालय के पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के बीच अत्याधुनिक विशिष्टताओं के साथ समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर सुरंग को बनाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि घोड़े की नाल के आकार वाली दो लेन वाली सुरंग में आठ मीटर चौड़ी सड़क है और इसकी ऊंचाई 5.525 मीटर है. उन्होंने बताया कि 3,300 करोड़ रुपए की कीमत से बनी सुरंग देश की रक्षा के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है. अटल सुरंग का डिजाइन प्रतिदिन तीन हजार कारों और 1500 ट्रकों के लिए तैयार किया गया है जिसमें वाहनों की अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. 

SAIL ने 'अटल सुरंग' के लिए दिया 9000 टन से ज्यादा स्टील, जानिए खास बातें

सुरंग में वायु की गुणवत्ता जांचने के लिए हर 1 किलोमीटर पर मशीन लगी हुई हैं. बता दें कि  रोहतांग दर्रे के नीचे इसको बनाने का फैसला 3 जून 2000 को लिया गया था. इसकी आधारशिला 26 मई 2002 को रखी गई थी. पीएम मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में इस सुरंग का नाम उनके नाम पर रखा है.

वीडियो: PM नरेंद्र मोदी करेंगे 'अटल टनल' का उद्घाटन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com