विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2015

वैचारिक असहिष्णुता के सबसे बड़े पीड़ित रहे हैं पीएम मोदी : वित्तमंत्री अरुण जेटली

वैचारिक असहिष्णुता के सबसे बड़े पीड़ित रहे हैं पीएम मोदी : वित्तमंत्री अरुण जेटली
नई दिल्ली: कांग्रेस और वामदलों पर पलटवार करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने उन पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति 'वैचारिक असहिष्णुता' अपनाने तथा संगठित दुष्प्रचार के जरिये भारत को असहिष्णु समाज के रूप में पेश करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

माहौल बिगाड़ने वाले बयान ना देने की अपील
जेटली ने 'भारत और वर्तमान सरकार के हरेक शुभचिंतक से' ऐसे बयान नहीं देने की अपील की, जो माहौल खराब करें और विकास में बाधा पैदा करें। केंद्रीय वित्तमंत्री ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार भारत के विकास की रफ्तार तेज करने का प्रयास कर रही है, लेकिन ऐसे कई हैं जिन्होंने बीजेपी के सत्ता में होने का विचार बौद्धिक रूप से कभी स्वीकार नहीं किया। इसमें जाहिर तौर पर कांग्रेस, कई वामपंथी विचारक और कार्यकर्ता हैं। कई दशकों से उन्होंने बीजेपी के प्रति वैचारिक असहिष्णुता अपनाई हुई है।'

जेटली ने कहा कि साल 2002 से 'प्रधानमंत्री (नरेंद्र मादी) खुद इस वैचारिक असहिष्णुता के सबसे ज्यादा पीड़ित रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'उनकी रणनीति के दो भाग हैं। पहला, संसद बाधित करो और ऐसे सुधार मत होने दो जिसका श्रेय मोदी सरकार को जाए। दूसरा, ढांचागत और संगठित दुष्प्रचार से ऐसा माहौल पैदा करो, जिससे लगे कि भारत में सामाजिक दरार है। वे भारत को असहिष्णु समाज के तौर पर पेश करना चाहते हैं।'

जेटली ने कहा कि सच कुछ और है। इस दुष्प्रचार की साजिश रचने वालों ने अपने नियंत्रण वाले विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों या सांस्कृतिक संस्थाओं में वैकल्पिक नजरियों को आगे बढने नहीं दिया। उन्होंने कहा, 'उनकी असहिष्णुता वैकल्पिक विचाराधारा वाले बिन्दु को स्वीकार नहीं करने की हद तक है।'

दादरी अचानक हुई घटना
दादरी में एक शख्स की पीटपीट कर हत्या के संबंध में जेटली ने कहा कि यह 'अचानक हुई घटना' है। उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय दोनों है। दोषियों को सजा दी जाएगी।' मंत्री ने कहा, 'भारत का बहुत सहिष्णु एवं उदारवादी समाज बना रहेगा। हमारे सांस्कृतिक मूल्यों में सहअस्तित्व समाहित है। भारत ने बार बार असहिष्णुता को खारिज किया है। यह उकसावे पर प्रतिक्रिया नहीं देता है।'

उन्होंने कहा कि इसलिए यह सुनिश्चित करना भारत और वर्तमान सरकार के हर शुभचिंतक का कर्तव्य है कि उनकी कोई कार्रवाई या बयान भारत की विकास की कहानी में बाधा उत्पन्न करने की चाह रखने वालों के हाथों में हथियार नहीं थमाए। जेटली ने कहा कि बाधा उत्पन्न करने वालों की स्पष्ट योजना है कि अगर वे राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकते तो वे प्रतिकूल दुष्प्रचार के साथ लड़ेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, नरेंद्र मोदी, वैचारिक असहिष्णुता, कांग्रेस, गुजरात दंगे, Arun Jaitley, Narendra Modi, Ideological Intolerance, बीजेपी, BJP, Congress, Gujarat Riots 2002, Prime Minister Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com