
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'पीएम मोदी पहलगाम हमले के वक्त सऊदी दौरे पर थे. वह तुरंत भारत लौटकर आए. उन्होंने जनता की बात को सुना. जनता ने उस समय मांग रखी थी कि हमें इसका बदला लेना है. पीएम मोदी ने बिहार की भूमि से वादा कि कि आतंकवाद के खिलाफ वार होगा. बदला ऐसा लिया जाएगा जो आतंकवादियों की कल्पना से परे होगा. ऑपरेशन सिंदूर में जो बदला लिया गया, वह आतंकवादियों की कल्पना के बाहर का बदला था. पीएम ने कहा था कि हम घुसकर मारेंगे और आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिलाएंगे. पीएम मोदी के फैसले और सेना के अदम्य साहस से आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया गया.'
उन्होंने कहा, 'आप सभी जानते हैं कि 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी. वो आतंकवादी जो पाकिस्तान से आए थे और जिन्हें आतंकवादियों द्वारा प्रशिक्षित किया गया था. 22 अप्रैल से 7 मई तक लगभग इन 14 दिनों में पूरे भारत में एक प्रेशर और टेंशन का माहौल था कि तुरंत एक्शन में आया जाए. पाकिस्तान जानता था कि भारत जवाब देगा लेकिन उसके बाद भी वो यह नहीं जान पाया कि किस दिन ये हमला होगा'.

संबित पात्रा ने कहा, 'ये जो ऑपरेशन सिंदूर है, इसका एक मिलिट्री पोर्शन है तो एक नॉन मिलिट्री पोर्शन भी है. इसमें सबसे बड़ी बात सिंधु नदी समझौता है, उसे स्थगित किया गया. लगभग 90 प्रतिशत पाकिस्तान इसी पानी पर निर्भर करता है और लगभग 80 प्रतिशत उनका कृषि इसी पानी पर निर्भर करती है. अगर इस पानी को रोका जाए तो उसकी जीडीपी गिर सकती है'.

उन्होंने कहा, 'झेलम और चेनाब अब संपूर्ण रूप से भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र में हैं. जिस प्रकार से हम यहां बांध बनाने और रिवर को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं, नए रिजर्व ऑल, इरिगेशन और हाइड्रो पावर से जम्मू-कश्मीर, पंजाब, लद्दाख और यहां तक कि हरियाणा को बहुत फायदा होगा'.
भारत ने पाकिस्तान पर एक-एक कर कैसे किया हमला
- अटारी-वाघा बॉर्डर को भी रोक दिया गया.
- दोनों देशों के बीच कोई ट्रेड नहीं होगा. इसका खामियाजा पाकिस्तान भुगतेगी.
- पाकिस्तान के नागरिक जो भारत के वीजा के साथ यहां रह रहे थे, उन्हें भी यहां से निकाला गया.
- पाकिस्तान का कोई भी आर्टिस्ट अब भारत में परफॉर्मेंस नहीं कर सकता है.
- नरेंद्र मोदी ने लगभग 20 देशों के राष्ट्र अध्यक्षों से सीधी बातचीत की और तमाम देशों ने भारत का समर्थन किया.
- सऊदी से जब वो अपने दौरे को छोड़ कर आए तब उन्हें वहां से भी समर्थन मिला.
यह बहुत बड़ी बात है कि इंडस वॉटर ट्रीटी को रोका गया और 6 और 7 मई 2025 की रात को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक हमला किया गया. सभी जानते हैं कि 9 आतंकवादी ठिकाने जो पीओजेके में थे और पाकिस्तान में थे, उन्हें ध्वस्त किया गया. ऑपरेशन सिंदूर बहुत बड़ा दायरा तय करता है. इसने पूरे विश्व को दिखाया कि भारत क्या कर सकता है. पाकिस्तान के अंदर किसी भी टारगेट पर हमला कर सकता है और आतंकवाद के खौफ को समाप्त कर सकता है.
)
बीजेपी प्रवक्ता - संबित पात्रा
इस पूरे ऑपरेशन का क्या लक्ष्य था
- दूर दराज इलाकों में स्थित आतंकवादी ठिकानों को तबाह करना
- आतंकवादियों को ढेर करना, मार देना
- इन टारगेटों को जमींदोज करना
- चौथा लक्ष्य था, इस पूरे काम में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को किसी तरह की चोट न पहुंचे
- पाकिस्तान की मिलिट्री या सैन्यबेस पर हमला नहीं करना
उन्होंने कहा, मैं सभी भारतीयों से अपील करना चाहूंगा कि तबाह किए गए आतंकी अड्डों के नामों को याद करना है और जब भी आतंकवाद स्वर उठाए तब हमें यह चित्र दिखाने हैं कि तुम्हारा क्या हाल किया था. भारत की सेना ने, भारत की राजनेता इच्छा शक्ति ने. इसके नाम इस तरह है -
- सवाईनाला कैंप, मुजफ्फराबाद
- सैयदाना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद
- गुलपुर कैंप, कोटली
- बरनाला कैंप, बिंबर
- अब्बास कैंप, कोटली
- सरजाल कैंप, सियालकोट
- महमूनाजाया कैंप, सियालकोट
- मार्क्स सुभान अल्लाह कैंप, बहावलपुर
- मार्क्स तैयबा, मुरीदके
)
बीजेपी प्रवक्ता - संबित पात्रा
ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य स्पष्ट था. इसका उद्देश्य आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करना, आतंकियों को मारना और आतंकवाद के खिलाफ एक संदेश भेजना और इसमें हम सफल हुए. इतना ही नहीं पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम फेल हो जाता है, जब 6 और 7 की रात राफेल मिसाइल के जरिए 23 मिनट के अंदर ये 9 के 9 आतंकवादी ठिकाने ध्वस्त कर दिए जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं