विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2024

PM मोदी ने महाराष्ट्र को दी 11,200 करोड़ रुपये की सौगात, पुणे में मेट्रो को दिखाई हरी झंडी

महाराष्‍ट्र में प्रधानमंत्री मोदी ने 11,200 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है, जिससे राज्‍य के विकास को गति मिलेगी. बता दें कि महाराष्‍ट्र में जल्‍द ही विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं.

PM मोदी ने महाराष्ट्र को दी 11,200 करोड़ रुपये की सौगात, पुणे में मेट्रो को दिखाई हरी झंडी
पुणे मेट्रो के भूमिगत खंड का उद्घाटन...
पुणे:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र में 11, 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र में सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. वहीं, उन्‍होंने जिला न्यायालय से स्वारगेट के बीच 1, 810 करोड़ रुपये की लागत वाली पुणे मेट्रो के भूमिगत खंड का उद्घाटन भी किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में नयी परियोजनाओं से शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के ‘जीवन में सुगमता' बढ़ेगी. 

पुणे के कण-कण में राष्ट्रभक्ति, समाज भक्ति है...

पीएम मोदी ने कहा, 'दो दिन पहले मुझे कई बड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए पुणे आना था, लेकिन भारी बारिश के कारण मुझे वो कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. इससे मेरा तो नुकसान हुआ ही, क्योंकि पुणे के कण-कण में राष्ट्रभक्ति है, समाज भक्ति है... ऐसे पुणे में आना अपने आप में ऊर्जावान बना देता है, तो मेरा तो बड़ा नुकसान है कि मैं पुणे नहीं आ सका. आज भगवान विट्ठल के आशीर्वाद से उनके भक्तों को भी स्नेह उपहार मिला है. सोलापुर को सीधे एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए एयरपोर्ट को अपग्रेड करने का काम पूरा कर लिया गया है. यहां के टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता बढ़ाई गई है, यात्रियों के लिए नई सुविधा तैयार की गई है. इससे विठोबा के भक्तों को काफी सुविधा होगी. भगवान विट्ठल के दर्शन के लिए अब लोग सीधे सोलापुर पहुंच सकेंगे. मैं महाराष्ट्र के लोगों को इन सभी विकास कार्यों के बहुत बधाई व  शुभकामनाएं देता हूं.' 

Latest and Breaking News on NDTV

स्वारगेट-कात्रज एक्सटेंशन ऑफ पुणे मेट्रो फेज-1 की आधारशिला रखी

 बता दें कि पीएम मोदी को 26 सितंबर को इन परियोजनाओं का अनावरण और शुभारंभ करना था. लेकिन पीएम मोदी ने पुणे और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के कारण राज्य का अपना दौरा रद्द कर दिया था. पीएम मोदी ने जिला न्यायालय से स्वारगेट तक पुणे मेट्रो सेक्शन का आज उद्घाटन किया गया है, जिससे पुणे मेट्रो रेल परियोजना (फेज-1) का काम पूरा हो जाएगा. जिला न्यायालय से स्वारगेट के बीच अंडरग्राउंड सेक्शन की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री स्वारगेट-कात्रज एक्सटेंशन ऑफ पुणे मेट्रो फेज-1 की आधारशिला रखी, जिसकी लागत लगभग 2,955 करोड़ रुपये है. यह 5.46 किमी लंबा दक्षिणी विस्तार पूरी तरह से अंडरग्राउंड होगा और इसमें मार्केट यार्ड, पद्मावती और कात्रज (कटराज) तीन स्टेशन होंगे.

दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर

प्रधानमंत्री बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र को भी राष्ट्र को समर्पित किया. यह राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास कार्यक्रम के तहत 7,855 एकड़ में फैली एक परिवर्तनकारी परियोजना है. दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर के तहत विकसित यह परियोजना मराठवाड़ा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आर्थिक हब के रूप में अपार संभावनाएं रखती है. केंद्र सरकार ने तीन चरणों में विकास के लिए 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की कुल परियोजना लागत वाली इस परियोजना को मंजूरी दी है.

पीएम मोदी ने सोलापुर एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया, इससे कनेक्टिविटी में सुधार होगा. इसके साथ ही सोलापुर पर्यटकों, व्यापारिक यात्रियों और निवेशकों के लिए अधिक सुलभ हो जाएगा. मौजूदा टर्मिनल भवन को सालाना लगभग 4.1 लाख यात्रियों की सेवा के लिए पुनर्निर्मित किया गया है.  पीएम पुणे के भिड़ेवाड़ा में क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले के पहले बालिका विद्यालय के स्मारक की आधारशिला भी रखी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com