तमिल सुपरस्टार से नेता बने डीएमडीके के संस्थापक कैप्टन विजयकांत (DMDK Chief vijaykanth Dies) का आज 71 साल की उम्र में निधन हो गया. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने कई भूमिकाएं अदा कीं, जिसमें एक हीरो की तरह परफॉर्म करने, अकेले विलेन की भीड़ से भिड़ने से लेकर बड़े राजनीतिक धुरंधरों को धूल चटाने और राजनीतिक पंडितों को हैरान करने तक की भूमिकाएं शामिल रहीं.
विजयकांत का जन्म 1952 में मदुरै में हुआ था. उनका असली नाम नारायणन विजयराज अलगरस्वामी था. अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने अपने नाम से 'राज' हटा दिया और 'कांत' जोड़ लिया. अगर बात उनके 'कैप्टन' उपनाम की करें तो ये उनको साल 1991 की फिल्म कैप्टन प्रभाकरन में उनके कैरेक्टर से मिला. इस फिल्म में उन्होंने एक वन अधिकारी की भूमिका निभाई थी. 1990 में उन्होंने प्रेमलता से शादी की. उनकी पत्नी ने उनकी राजनीतित जर्नी में हर कदम पर उनकी मदद की.
विजयकांत ने साल 2005 में द्रमुक और अन्नाद्रमुक के गहरे प्रभाव वाले तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य में देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) की स्थापना की. 2006 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की पहली चुनावी परीक्षा में सिर्फ विजयकांत को ही जीत हासिल हुई. उनके अकेले की जीत के बाद भी डीएमडीके ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया.
साल 2011 का तमिलनाडु चुनाव डीएमडीके के लिए सबसे अच्छा साबित हुआ. उस साल विजयकांत ने एआईएडीएमके के साथ गठबंधन कर 41 सीटों पर चुनाव लड़ा. वह उनमें से 29 सीटें जीतने में कामयाब रही, जो एआईएडीएमके की गिनती से भी ज्यादा हैं. विजयकांत विपक्ष के नेता के तौर पर 2016 तक इस पद पर काम किया.
हालांकि विजयकांत और उनकी पार्टी डीएमडीके के लिए अगला चुनाव निराशाजनक रहा. 2016 के चुनाव में वह अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए. डीएमडीके ने 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी और अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन में फिर से अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके. पिछले कुछ सालों से विजयकांत बीमार थे और ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहते थे. उनकी पत्नी प्रेमलता पार्टी का कामकाज संभाल रही थीं.
एक एक्टर और नेता के रूप में करियर आगे बढ़ाने के अलावा विजयकांत ने एक इंजीनियरिंग कॉलेज की भी स्थापना की. इसके साथ ही उन्होंने कैप्टन के नाम से टीवी चैनल भी स्थापित किया. उन्होंने साउथ इंडियन फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया.