विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2024

VIDEO : जयपुर में PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की 'चाय पर चर्चा', राम मंदिर की रेप्लिका की गिफ्ट

मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं.

VIDEO : जयपुर में PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की 'चाय पर चर्चा', राम मंदिर की रेप्लिका की गिफ्ट
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार शाम जयपुर के ऐतिहासिक जंतर मंतर में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) का स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मैक्रों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया व गर्मजोशी से गले मिले. इसके बाद दोनों नेताओं ने ऐतिहासिक जंतर मंतर पहुंचे और उसके बारे में जाना. इस दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को राम मंदिर का रेप्लिका भी भेंट की. साथ ही दोनों नेताओं ने साथ में जयपुर की प्रसिद्ध चाय पी. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति को चाय की खासियत बताते भी नजर आएं.

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं मैक्रों

मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं. मैक्रों इससे पहले विशेष विमान से सीधे जयपुर पहुंचे. हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र, विदेश मंत्री एस जयशंकर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैक्रों का स्वागत किया. मैक्रों का काफिला हवाईअड्डे से आमेर के किले के लिए रवाना हुआ. रास्ते में जगह जगह स्कूली बच्चों व आम लोगों ने काफिले का स्वागत किया.

मैक्रों ने कई जगह हाथ हिलाकर बच्चों का किया अभिवादन

मैक्रों ने कई जगह हाथ हिलाकर बच्चों का अभिवादन किया. किले में भी वह वहां मौजूद लोगों से बात करते व उनके साथ फोटो खिंचवाते नजर आए. किले में विदेश मंत्री जयशंकर तथा राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजदू थी. यहां मैक्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी बाद में बुलंदशहर से जयपुर पहुंचे. हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया. हवाई अड्डे से मोदी जयपुर के परकोटे में स्थित जंतर मंतर के लिए रवाना हुए. रास्ते में जगह जगह लोग व स्कूली बच्चे उनके स्वागत के लिए खड़े थे. मोदी व मौक्रों जंतर मंतर से हवा महल तक रोड शो भी करेंगे और शाम को होटल रामबाग पैलेस में उनका बैठक करने का कार्यक्रम है. दोनों नेता रात में दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

रात में दिल्ली के लिए रवाना होंगे मैक्रों

मैक्रों रात में दिल्ली के लिए रवाना होंगे. यहां 26 जनवरी को फ्रांसीसी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में मैक्रों के सम्मान में एक रिसेप्शन और स्टेट डिनर होस्ट करेंगी. मैक्रों फ्रांस के छठे ऐसे राष्ट्रपति होंगे, जो भारत में गणतंत्र दिवस परेड के चीफ गेस्ट बनेंगे.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com