विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2018

PM मोदी ने फोन करके शी चिनफिंग को फिर से राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फोन पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से बात की. मोदी ने शी को पांच साल के एक अन्य कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी.

PM मोदी ने फोन करके शी चिनफिंग को फिर से राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
बीजिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फोन पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से बात की. मोदी ने शी को पांच साल के एक अन्य कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी. मोदी ने कल चीन की सोशल मीडिया साइट पर शी को बधाई दी थी. चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी ने कहा कि शी का फिर से चुना जाना दिखाता है कि उन्हें पूरे चीनी राष्ट्र का समर्थन प्राप्त है. मोदी ने चीन की सोशल मीडिया साइट‘ वीबो’ पर डाले गए एक संदेश में कहा था, ‘‘ प्रिय राष्ट्रपति शी चिनफिंग, आपको दोबारा चीन का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई.’’ 

यह भी पढ़ें: एक इंच जमीन नहीं छोड़ेगा चीन, दुश्मनों से खूनी संघर्ष के लिए भी तैयार : शी चिनफिंग

उन्होंने कहा था, ‘‘ मैं अपने द्विपक्षीय रिश्तों के विकास के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हूं.’’ पिछले हफ्ते 64 साल के शी को कठपुतली मानी जाने वाली चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस( एनपीसी) के 2970 डिप्टी द्वारा एकमत से निर्वाचित किया गया था. शी आजीवन राष्ट्रपति बने रह सकते हैं. वह माओत्से तु्ंग के बाद देश के सबसे ताकतवर नेता के तौर पर उभरे हैं. राष्ट्रपति पद संभालने के अलावा वह सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना( सीपीसी) और सेना के सर्वेसर्वा हैं. पिछले साल सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में 73 दिनों तक कायम रहे गतिरोध के बाद भारत और चीन रिश्ते सुधारने के राजनयिक प्रयास कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: चीन: शी चिनफिंग दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए, विधायी निकाय ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी

विदेश सचिव विजय गोखले ने हाल में बीजिंग का दौरा किया था और चीन के शीर्ष स्तरीय अधिकारियों से बातचीत की थी, जबकि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल में कहा था कि वह अगले महीने चीन की यात्रा पर जा सकती हैं. मोदी और शी इस साल जून में चीन के किंगदाओ में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन( एससीओ) के शिखर सम्मेलन में मिल सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com