विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2015

विदेश से लौटकर पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के घर जाकर दी जन्‍मदिन की बधाई

विदेश से लौटकर पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के घर जाकर दी जन्‍मदिन की बधाई
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

विदेश यात्रा से लौटने के फौरन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार रात पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आवास पर गये और उनके 91वें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं।

लाहौर से नई दिल्‍ली पहुंचने के बाद मोदी सीधे वाजपेयी के आवास 6-ए, कृष्णा मेनन मार्ग गये। रूस एवं अफगानिस्तान से लौटते समय मोदी कुछ देर के लिए लाहौर रुके थे। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘अटलजी के आवास पर गया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।’

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर शुक्रवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी को उनके 91वें जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि हमारे प्यारे अटल जी को जन्मदिन की बधाई। भारत को एक महत्वपूर्ण समय पर असाधारण नेतृत्व प्रदान करने वाले इस महान व्यक्तित्व को हम सलाम करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी, जन्मदिन पर बधाई, ट्विटर, पंडित मदन मोहन मालवीय, नवाज शरीफ, Modi, Atal Bihari Vajpayee, Birthday Greetings, Twitter, Pandit Madan Mohan Malviya, Nawaz Sharif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com