मोदी कैबिनेट में फेरबदल की खबर आ रही है. भू-विज्ञान मंत्रालय का पोर्टफोलियो किरेन रिजिजू को सौंपा जा रहा है. अर्जुन राम मेघवाल, को किरेन रिजिजू के स्थान पर उनके मौजूदा विभागों के अलावा कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है.
किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश से आते हैं. पिछले कुछ समय से वह और रिटायर्ड जजों पर टिप्पणियों को लेकर चर्चा में रहे. किरेन रिजिजू ने कॉलेजियम सिस्टम को लेकर भी कहा था कि देश में कोई किसी को चेतावनी नहीं दे सकता है. देश में सभी लोग संविधान के हिसाब से काम करते हैं. इसके अलावा भी कुछ सख्त टिप्पणियां उन्होंने की थी. किरेन रिजिजू ने अपने ट्विटर बायो में भी मंत्रालय का नाम बदल दिया है. अब वहां- 'मिनिस्टर ऑफ अर्थ साइंस, इंडिया' लिखा है.
ये भी पढ़ें :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं