प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने भूटान दौरे (PM Modi In Bhutan) के दूसरे दिन यहां ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ भूटानी समकक्ष दाशो शेरिंग तोबगे भी मौजूद रहे. भूटान के पीएम टोबगे ने आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल बनाने के लिए पूरी फंडिंग करने के लिए भारत सरकार का आभार जताया. अस्पताल के उद्घाटन से पहले भूटान के प्रधानमंत्री ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की. इस दौरान पीएम टोबगे ने कहा, "थोड़ी देर में, प्रधानमंत्री (मोदी) इस अद्भुत अस्पताल का उद्घाटन करने जा रहे हैं. ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मातृ एवं शिशु अस्पताल को पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है."
ये भी पढ़ें-भारत और भूटान के लोगों के बीच आत्मीयता द्विपक्षीय संबंधों को अनूठा बनाती है: प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी ने भूटान में किया अस्पताल का उद्घाटन
भूटान के प्रधानमंत्री ने एएनआई को बताया, "यह अस्पताल भूटान के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने और खासकर हमारी माताओं और बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा." बता दें कि अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 10,000 करोड़ के बड़े सहायता पैकेज का ऐलान किया, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत हुए हैं.
प्रधानमंत्री टोबगे ने पीएम नरेंद्र मोदी को 'दोस्त और बड़े भाई' कहकर संबोधित किया. भूटान पहुंचने पर पीएम मोदी का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "हमारा देश भूटान दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मेजबानी करके सम्मानित महसूस कर रहा है. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. भूटान के हर नागरिक ने खुले दिल से उनका स्वागत किया. उनका यह दौरा ऐतिहासिक है. इससे दोनों देशों के बीच पहले से ही मजबूत संबंध और मजबूत होंगे."
Prime Minister Narendra Modi and Tshering Tobgay, Prime Minister of Bhutan, inaugurated the Gyaltsuen Jetsun Pema Wangchuk Mother and Child Hospital, a state-of-the-art hospital, built with the assistance of the Government of India in Thimphu. The Government of India has… pic.twitter.com/qYszuTHyWF
— ANI (@ANI) March 23, 2024
"पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिलने पर बधाई"
भूटान के पीएम ने कहा, "मैं भूरे भूटान के लोगों के साथ अपने मित्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिलने पर बधाई देता हूं. वह इसे प्राप्त करने वाले पहले विदेशी नेता हैं, इसलिए हमें बहुत गर्व है और हम पीएम मोदी को मिले इस सम्मान का भारत के सभी लोगों के साथ जश्न मनाते हुए खुश हैं."
इस बीच, भूटान के स्वास्थ्य मंत्री तंडिन वांगचुक ने पीएम मोदी द्वारा अस्पताल के उद्घाटन के प्रतीकात्मक महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने इसे दोनों देशों के बीच स्थायी दोस्ती का प्रतीक बताया. मंत्री वांगचुक ने मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का आधार बनने वाली सहयोगात्मक कोशिश का जिक्र करते हुए एएनआई को बताया, "ये सभी सुविधाएं जो आप यहां देख रहे हैं, भारत सरकार की सहायता से और साझेदारी में बनाई गई हैं". बता दें कि पीएम मोदी 22 मार्च को भूटान पहुंचे थे और अब वह वहां से दिल्ली रवाना हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने की मॉस्को में हुए आतंकी हमले की निंदा, बताया - जघन्य
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं