विज्ञापन

हमने वहां 'सूरज' उगा दिया... जब PM मोदी ने पाकिस्तान पर दागा सबसे तगड़ा 'अग्निबाण'

PM Modi Adampur Airbase: प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस पर कहा कि जब दशकों बाद भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी, तो उसके सबसे अहम अध्याय आप होंगे. आज पूरी दुनिया में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज सुनाई दे रही है.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी के बाद मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचकर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश सशस्त्र बलों का आभारी रहेगा. भारत माता की जय घोष की ताकत दुनिया ने देखी है और निर्दोषों का खून बहाने का एक ही अंजाम महाविनाश है.

Latest and Breaking News on NDTV
  1. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत माता की जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है. 'भारत माता की जय', ये सिर्फ उद्घोष नहीं है. ये देश के हर उस सैनिक की शपथ है, जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है. ये देश के हर उस नागरिक की आवाज है, जो देश के लिए जीना चाहता है, कुछ कर गुजरना चाहता है. 'भारत माता की जय', मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी.
  2. पीएम ने कहा कि जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई निशाने पर पहुंचती हैं, तो दुश्मन को सुनाई देता है- भारत माता की जय. जब हम सूरज उगा देते हैं, तो दुश्मन को दिखाई देता है- भारत माता की जय. जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की हवा निकाल देती हैं, तो आकाश से पाताल तक एक ही आवाज गूंजती है- भारत माता की जय.
  3. पीएम ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा कि जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं, तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं. जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारों को ढहा देते हैं, जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई निशाने पर पहुंचती हैं, तो दुश्मन को सुनाई देता है, 'भारत माता की जय.'  उन्होंने कहा कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ हासिल किया. पाकिस्तान में न केवल आतंकवादी शिविर और उनके हवाई अड्डे नष्ट किए गए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया. 
  4. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से घबराकर दुश्मन ने आदमपुर समेत हमारे कई अन्य एयर बेस पर हमला करने की कोशिश की. उन्होंने हमें बार-बार निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तान के नापाक मंसूबे हर बार नाकाम हो गए. भारत की सेना ने करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित किया है. आपने इतिहास रचा है और मैं आपसे मिलने के लिए आज सुबह आपके बीच आया हूं.
  5. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं, तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है, 'भारत माता की जय'. आप सभी ने वाकई कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया है. हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया है. आपने इतिहास रच दिया है.
  6. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं, तो धरती धन्य हो जाती है. जब वीरों के दर्शन का अवसर मिलता है, तो जीवन धन्य हो जाता है. इसलिए मैं आज सुबह-सुबह ही आपके दर्शन करने के लिए यहां पहुंचा हूं. आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी, तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे. आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं.
  7. मोदी ने जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि दशकों बाद भी जब भारत के साहस को याद किया जाएगा, तो आपका अध्याय सबसे अधिक मनाया जाएगा. आप आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे. मैं वायुसेना, नौसेना, सेना और बीएसएफ के बहादुर जवानों को सलाम करता हूं. आपकी बेमिसाल वीरता के कारण ही ऑपरेशन सिंदूर की गूंज आज हर जगह सुनाई देती है. उन महत्वपूर्ण क्षणों में, हर भारतीय की प्रार्थनाएं आपके साथ थीं और आज पूरा देश आपके और आपके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है.
  8. प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके पराक्रम की वजह से आज ‘ऑपरेशन सिंदूर' की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है. इस पूरे ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा. हर भारतीय की प्रार्थना आप सभी के साथ रही. आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है, उनका ऋणी है. ‘ऑपरेशन सिंदूर' कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है. ये भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है.
  9. उन्होंने कहा कि हमारे ड्रोन और मिसाइलों के बारे में सोचकर पाकिस्तान को लंबे समय तक नींद नहीं आएगी. पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को हमारी सेना ने हर बार नाकाम किया है. पाकिस्तान के लिए हमारी ‘लक्ष्मण रेखा' बहुत स्पष्ट है. किसी भी आतंकी हमले का जवाब हम अपनी शर्तों पर देंगे.
  10. पीएम ने कहा कि भारत गौतम बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह की धरती है. हमारे दुश्मन भूल गए कि उन्होंने भारत की सशस्त्र सेनाओं को चुनौती दी है. आतंकवाद के आकाओं को अहसास हो गया है कि भारत पर बुरी नजर डालने का मतलब केवल उनका विनाश होगा.
Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com