विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 06, 2023

"झूठी जानकारी..": PM मोदी ने कर्नाटक में राफेल को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

रक्षा मंत्रालय के अनुसार एलयूएच स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित तीन टन वर्ग, एकल इंजन बहुउद्देश्यीय उपयोगिता हेलीकॉप्टर है. शुरू में फैक्ट्री में प्रति वर्ष लगभग 30 हेलीकाप्टर का उत्पादन होगा और चरणबद्ध तरीके से इसे 60 और फिर 90 तक बढ़ाया जा सकता है.

"झूठी जानकारी..":  PM मोदी ने कर्नाटक में राफेल को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
(स्क्रीनग्रैब)
तुमकुरु (कर्नाटक):

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विपक्ष को कर्नाटक में एक आधिकारिक आयोजन के दौरान निशाने पर लिया. विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दौरा के दौरान उन्होंने विपक्ष के वार पर पलटवार किया. कर्नाटक के तुमकुरु (राज्य की राजधानी बेंगलुरु से लगभग 70 किमी दूर एक शहर) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को  हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की देश की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया. फिर पीएम मोदी ने राफेल लड़ाकू विमानों के मुद्दे पर उनकी सरकार पर विपक्ष के हमले पर पलटवार किया.  

उन्होंने कहा, " हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) संबंध में  गलत जानकारी फैलाई गई और हमारी सरकार पर कई झूठे आरोप लगाए गए." उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना ऐसा कहा, जो इस संबंध में अपने हमलों में जोरदार रही है. 

इकाई के संबंध में अधिकारियों ने कहा कि बेंगलुरु मुख्यालय वाली एचएएल ने गुब्बी तालुक में इस फैक्टरी में 20 वर्षों की अवधि में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक के कुल कारोबार के साथ 3-15 टन रेंज के 1,000 से अधिक हेलीकॉप्टर का उत्पादन करने की योजना बनाई है.

इस फैक्टरी की आधारशिला 2016 में प्रधानमंत्री ने ही रखी थी. यह फैक्टरी 615 एकड़ में स्थित है। शुरुआत में इसमें लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) का उत्पादन होगा.

इस केंद्र से भारत हेलीकॉप्टर की अपनी संपूर्ण आवश्यकता को स्वदेशी रूप से पूरा करने में सक्षम बन जाएगा और हेलीकॉप्टर डिजाइन, विकास और निर्माण में आत्मनिर्भरता का गौरव प्राप्त करेगा.

इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. सिंह ने कहा, ‘‘यह एक समर्पित नयी ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्टरी है जो हेलीकॉप्टर बनाने के लिए भारत की क्षमता और पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाएगी.''

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई में होने हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने एलयूएच का अनावरण किया, जिसका उड़ान परीक्षण किया गया है.

रक्षा मंत्रालय के अनुसार एलयूएच स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित तीन टन वर्ग, एकल इंजन बहुउद्देश्यीय उपयोगिता हेलीकॉप्टर है. शुरू में फैक्ट्री में प्रति वर्ष लगभग 30 हेलीकाप्टर का उत्पादन होगा और चरणबद्ध तरीके से इसे 60 और फिर 90 तक बढ़ाया जा सकता है.

लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और इंडियन मल्टीरोल हेलीकॉप्टर (आईएमआरएच) जैसे अन्य हेलीकॉप्टर के निर्माण के साथ भविष्य में एलसीएच, एलयूएच, सिविल एएलएच एवं आईएमआरएच की मरम्मत के लिए फैक्ट्री का विस्तार किया जाएगा. फैक्टरी में भविष्य में सिविल एलयूएच के निर्यात की भी संभावना है.

बेंगलुरु में मौजूदा एचएएल सुविधाओं के साथ पास में फैक्टरी की मौजूदगी से क्षेत्र में एयरोस्पेस विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा मिलेगा. 

यह भी पढ़ें -
भूकंप से दहले तुर्की में तलाश-राहत टीमें और राहत सामग्री भेजेगा भारत
SC ने कैदियों की समय पूर्व रिहाई को लेकर यूपी सरकार को दिया बड़ा आदेश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भगोड़े कारोबारी विजय माल्‍या को झटका, सेबी ने 3 साल के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित किया
"झूठी जानकारी..":  PM मोदी ने कर्नाटक में राफेल को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
वित्त मंत्री के बजट पर गदगद PM मोदी : 84 मिनट के भाषण में 78 बार थपथपाई मेज
Next Article
वित्त मंत्री के बजट पर गदगद PM मोदी : 84 मिनट के भाषण में 78 बार थपथपाई मेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;