विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2014

24 से 29 अक्तूबर के बीच नहीं मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट : उत्तर रेलवे

24 से 29 अक्तूबर के बीच नहीं मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट : उत्तर रेलवे
नई दिल्ली:

यात्रियों की सुरक्षा और दिवाली तथा छठ के त्योहार पर प्लेटफॉर्म और फुट-ओवर ब्रिज पर ज्यादा भीड़ से बचने के लिए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली और निजामुद्दीन सहित राजधानी के पांचों बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बेचने का फैसला किया है।

उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 24 से 29 अक्तूबर के बीच नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेंगे।

अधिकारियों का कहना है कि त्योहार के मौसम में प्लेटफॉर्म पर भीड़-भाड़ से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है।

हालांकि वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों, बीमार, बच्चों के साथ अकेले यात्रा कर रही महिलाओं आदि की सहायता के लिए स्टेशन आए लोगों को विशेष आग्रह पर प्लेटफॉर्म टिकट भेजे जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
टिकट नहीं मिलने से नवाब मलिक नाराज, अजित पवार के घर पहुंचकर समझाने के बावजूद चुनाव लड़ने पर अड़े
24 से 29 अक्तूबर के बीच नहीं मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट : उत्तर रेलवे
उम्र 36 साल, आर्किटेक्ट, जानें कौन हैं सना मलिक जो अणुशक्ति नगर से बन सकती हैं NCP की उम्मीदवार
Next Article
उम्र 36 साल, आर्किटेक्ट, जानें कौन हैं सना मलिक जो अणुशक्ति नगर से बन सकती हैं NCP की उम्मीदवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com