राजस्थान के भरतपुर जिले में शनिवार सुबह एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि विमान उच्चैन थाना क्षेत्र के खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हालांकि, यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे का शिकार विमान कोई हेलिकॉप्टर था या फिर लड़ाकू विमान तथा इसमें जानमाल का कितना नुकसान हुआ है. सिंह ने कहा कि दुर्घटना के संबंध में अतिरिक्त जानकारी की प्रतीक्षा है. काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद हैं.
भरतपुर के उच्चैन में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के समाचार से चिंचित हूं। मैं ईश्वर से सभी के सकुशल होने की कामना करती हूं।#Bharatpur pic.twitter.com/AtiLvP9R8a
— Ranjeeta Koli MP (@RanjeetaKoliMP) January 28, 2023
सांसद रंजीता कोली ने ट्वीट किया, "भरतपुर के उच्चैन में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के समाचार से चिंचित हूं. मैं ईश्वर से सभी के सकुशल होने की कामना करती हूं." हालांकि, यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे का शिकार विमान कोई हेलिकॉप्टर था या फिर लड़ाकू विमान तथा इसमें जानमाल का कितना नुकसान हुआ है. इसको लेकर सांसद के ट्वीट पर भी लोग कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
वायरल हुए "गोपीनाथ का क्या हुआ..." : आनंद महिंद्रा के सवाल का शशि थरूर ने दिया रोचक जवाब
पूर्वी यरुशलम में सिनेगॉग के बाहर गोलीबारी में 7 लोगों की मौत, संदिग्ध भी ढेर
"कोई सुरक्षा चूक नहीं हुई": राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कश्मीर पुलिस
बदलने वाला है मौसम : कल से तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं