
फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वर्षगांठ पर चीनी सेना दिखाती है अपनी ताकत
इस बार नहीं परेड की बजाए होगा सैन्य अभ्यास
भारत से तनाव के बीच चीनी सेना का बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें : यदि युद्ध होता है, तो क्या हम वास्तव में इसके लिए तैयार हैं : उद्धव ठाकरे
एशिया के सबसे बड़े सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर होगा अभ्यास
अधिकारियों ने कहा कि वह एशिया के सबसे बड़े सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर चीन के सबसे बड़े युद्ध अभ्यास में विशिष्ठ अतिथि होंगे. सेना से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘एक अगस्त को बीजिंग में थ्येन आन मन चौक पर सैन्य परेड का आयोजन नहीं होगा, बिल्क झूरिहे में व्यापक पैमाने पर सैन्य अभ्यास होगा.’ उन्होंने कहा कि चीन के युद्धक विमान जे-20 का एक स्क्वार्डन इस अभ्याय में शामिल हो सकता है. यह विमान इसी साल मार्च में पीएलए की वायुसेना का हिस्सा बना था.
यह भी पढ़ें : चीन ने दी भारत को धमकी, कहा- एक पहाड़ को हिलाना आसान है, चीनी सेना को नहीं
सोमवार को दी थी चेतावनी
डोकलाम विवाद को लेकर चीनी सेना ने भारत को चेतावनी दी है. चीन ने कहा है कि भारत को किसी तरह की गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. अपने इलाके की सुरक्षा के चीन के इरादे को कोई हिला नहीं सकता. एक पहाड़ को हिलाना आसान है, चीन की सेना को नहीं. अपने इलाके की सुरक्षा के चीन के पक्के इरादे को कोई हिला नहीं सकता. चीनी रक्षामंत्रालय के प्रवक्ता वू कीआन ने कहा कि मैं भारतीय पक्ष को ये साफ़ कर देना चाहता हूं कि वह किसी तरह के मुग़ालते में न रहें. चीनी लिब्रेशन आर्मी ने अपने 90 साल के इतिहास में अपनी क्षमता और देश को सुरक्षित रखने की अपनी ताक़त को लगातार बढ़ाया है. हमारी दृढ़ता और इच्छाशक्ति अडिग है. एक पहाड़ को हिलाना आसान है, लेकिन हमें नहीं.
Video : चीन से तनाव के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिया बयान
इनपुट : भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं