विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2015

बच्ची से कथित बदसलूकी के आरोप में पिज्जा डिलिवरी मैन गिरफ्तार

बच्ची से कथित बदसलूकी के आरोप में पिज्जा डिलिवरी मैन गिरफ्तार
सीसीटीवी में कैद आरोपी पिज्जा डिलिवरी मैन
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली में पिज्जा डिलिवरी करने वाले एक शख्स को पांच साल की बच्ची के साथ कथित रूप से बदसलूकी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अमित नामक यह शख्स डोमिनोज पिज्जा में काम करता था और शनिवार सुबह 11:45 बजे दक्षिण दिल्ली की एक बिल्डिंग में पिज्जा की डिलिवरी करने गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिज्जा डिलिवरी करने के बाद तीसरी मंजिल से नीचे उतर रहा था, तभी उसने ग्राउंड फ्लोर से बच्ची को सीढ़ियां चढ़ते देखा। खराब मौसम के कारण वहां अंधेरा था। फिर भी उसने बत्ती बंद कर दी और बच्ची से बदसलूकी की।

जब बच्ची दर्द से कराह उठी तो उसने शोर मचा दिया। अमित वहां से तुरंत फरार हो गया। बच्ची ने अपनी मां को सारी बात बताई। इसके बाद बच्ची के घरवाले डोमिनोज के आउटलेट पहुंचे, जहां से उन्होंने पिज्जा का ऑर्डर दिया था।

परिवार ने कहा कि जब उन्होंने आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की तो आउलेट के प्रबंधन ने डिलिवरी ब्वॉय को बर्खास्त करने की बात कही, लेकिन पुलिस को बुलाने से रोकने की भी कोशिश की। इसके थोड़ी देर बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बच्ची के परिवार के एक सदस्य ने कहा, डोमिनोज एक अच्छी, प्रसिद्ध कंपनी है। वे किस तरह के लोगों को बहाल कर रहे हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
मुंबई: चेंबूर के एक घर में लगी आग, परिवार के 5 लोगों की मौत
बच्ची से कथित बदसलूकी के आरोप में पिज्जा डिलिवरी मैन गिरफ्तार
कैसे थे वर्धमान ग्रुप के मालिक को भेजे गए फर्जी दस्तावेज, देखते ही खा जाएंगे धोखा, ये रही लिस्ट
Next Article
कैसे थे वर्धमान ग्रुप के मालिक को भेजे गए फर्जी दस्तावेज, देखते ही खा जाएंगे धोखा, ये रही लिस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com