Lok Sabha Phase 2 Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान जारी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुचारू मतदान के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने का आग्रह किया है. 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं. दूसरे चरण में 15.88 करोड़ मतदाता 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे. 34.8 लाख पहली बार वोट देंगे.
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में वोट डाले के बाद कहा, "देश विकास चाहता है, यही कारण है कि बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी और पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार जीतेंगे. झालावाड़ के सांसद दुष्यंत सिंह को अच्छा समर्थन मिल रहा है... मुझे विश्वास है कि वह इस बार भी इतिहास रचेंगे... हम कभी भी किसी चीज़ को हल्के में नहीं ले सकते. सब कुछ भगवान और मतदाताओं के हाथ में है.''
केरल में तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर मतदान के लिए कतार में खड़े हुए.
#WATCH केरल: तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर मतदान करने के लिए कतार में खड़े हुए। pic.twitter.com/DyU2nuGZqi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
बेंगलुरु में लेखिका व राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कहा, "मैं सभी से कहना चाहती हूं कि घर पर बैठकर टिप्पणी न करें। कृपया बाहर आएं और अपना नेता चुनें... कृपया आएं और मतदान करें..."
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर प्रल्हाद सिंह पटेल मतदान करते हुए.
गाजियाबाद से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अतुल गर्ग भी मतदान करने पहुंचे.
#WATCH गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद से भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग ने मतदान किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/zQtkQmByQx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में हो रहे मतदान के लिए मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने खासतौर से युवा और महिला मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट करने का आह्वान किया है. प्रधानमंत्री ने कहा, "जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं