विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

दक्षिणपंथी संगठन ने दिल्ली में पाकिस्तानी एयरलाइन्स के ऑफिस पर किया हमला

दक्षिणपंथी संगठन ने दिल्ली में पाकिस्तानी एयरलाइन्स के ऑफिस पर किया हमला
नई दिल्ली: एक दक्षिणपंथी संगठन के सदस्यों ने गुरुवार को दिल्ली के बाराखंबा रोड के पास पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के कार्यालय में कथित रूप से तोड़फोड़ की।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना दिन में करीब 12 बजे की है, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई और एक टीम मौके पर पहुंच गई। डीसीपी (नई दिल्ली) जतिन नरवाल ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा कि उचित कार्रवाई की जाएगी।

एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि आरोपी उस व्यक्ति से जुड़े हुए हैं, जिसने पिछले साल यहां केरल हाउस में 'गौमांस' परोसे जाने को लेकर पुलिस को फोन किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिणपंथी संगठन, बाराखंबा रोड, पाकिस्तान, पीआईए, PIA, PIA Office Vandalised, Delhi, Hindu Sena Activists, Barakhamba Road
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com