
24 नवंबर 2014 को भारत ने मंगल ग्रह की कक्षा में मंगलयान सफलतापूर्वक स्थापित किया था
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2000 रुपये के नोट में स्थान पाने के बाद मंगलयान की एक और कामयाबी
मंगलयान ने इसी सप्ताह अपने तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं
नेशनल जियोग्राफिक मैग्जीन ने एक दर्जन तस्वीरों को जगह दी है
भारत के मंगल ग्रह पर पहले मिशन के बाद मंगलयान के कैमरे द्वारा इस लाल ग्रह की फोटो ली गई है. इस फोटो को अपनी उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरों के लिए प्रसिद्ध नेशनल जियोग्राफिक मैगजीन के कवर पेज पर स्थान दिया गया है.
मैगजीन में मंगलयान की लगभग एक दर्जन तस्वीरों को जगह दी गई है. विशेषज्ञ स्वीकार करते हैं कि भारत के मंगलयान ने उम्दा तस्वीरें ली हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि मंगलयान से पहले के 50 से अधिक मिशन इतनी गुणवत्ता वाली संपूर्ण आकार की तस्वीरे लेने में सफल नहीं हुए.
भारत के मिशन की लागत 450 करोड़ रुपये थी. गौरतलब है कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में तीन प्रमुख देशों के वर्चस्व को तोड़ते हुए भारत ने इतिहास रचते हुए 24 नवंबर 2014 को अपने पहले ही प्रयास में मंगल ग्रह की कक्षा में मंगलयान सफलतापूर्वक स्थापित किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मंगलयान, मंगलयान के कैमरे की तस्वीरें, नेशनल जियोग्राफिक मैग्जीन, 2000 रुपये के नोट में मंगलयान, Mangalyaan, National Georgaphic, Mangalyaan Lands National Geographic Cover, National Geographic Cover