विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2021

पेट्रोल के दाम 6 माह में 18 रुपये बढ़ गए, डीजल भी करीब 16 रुपये उछला

राजधानी दिल्ली में पिछले दो माह में तेल की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं. 4 मई के बाद 38 दिन पेट्रोल के दाम बढ़े हैं, इससे पेट्रोल 10.24 रुपये मंहगा हो चुका है. डीजल के दामों में कुल 36 दिन वृद्धि हुई है और यह 8.83 रुपये महंगा हुआ है.

पेट्रोल के दाम 6 माह में 18 रुपये बढ़ गए, डीजल भी करीब 16 रुपये उछला
Petrol-Diesel price Today : देश के अन्य शहरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं
नई दिल्ली:

Petrol-Diesel Rate Today : देश में पेट्रोल औऱ डीजल के दाम वर्ष 2021 में बेतहाशा बढ़े हैं. अगर जनवरी से अब तक की तुलना करें तो पेट्रोल की कीमतों में ही 18 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है, जबकि डीजल भी करीब 16 रुपये उछला है. आईओसीएल (IOCL) के आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी 2021 को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Delhi Petrol Price) का दाम  83.71 रुपये प्रति लीटर था, जो अब 8 जुलाई 2021 को 100.56 रुपये प्रति लीटर है. इसी दौरान 1 जनवरी को डीजल राजधानी दिल्ली में 73.88 रुपये प्रति लीटर (Delhi Diesel Price) था, जो अब 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यानी पेट्रोल के दाम में हर माह औसतन 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वही डीजल में औसतन 2.66 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. राजधानी दिल्ली में पिछले दो माह में तेल की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं. 4 मई के बाद 38 दिन पेट्रोल के दाम बढ़े हैं, इससे पेट्रोल 10.24 रुपये मंहगा हो चुका है. डीजल के दामों में कुल 36 दिन वृद्धि हुई है और यह 8.83 रुपये महंगा हुआ है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com