Petrol-Diesel Rate Today : देश में पेट्रोल औऱ डीजल के दाम वर्ष 2021 में बेतहाशा बढ़े हैं. अगर जनवरी से अब तक की तुलना करें तो पेट्रोल की कीमतों में ही 18 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है, जबकि डीजल भी करीब 16 रुपये उछला है. आईओसीएल (IOCL) के आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी 2021 को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Delhi Petrol Price) का दाम 83.71 रुपये प्रति लीटर था, जो अब 8 जुलाई 2021 को 100.56 रुपये प्रति लीटर है. इसी दौरान 1 जनवरी को डीजल राजधानी दिल्ली में 73.88 रुपये प्रति लीटर (Delhi Diesel Price) था, जो अब 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यानी पेट्रोल के दाम में हर माह औसतन 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वही डीजल में औसतन 2.66 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. राजधानी दिल्ली में पिछले दो माह में तेल की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं. 4 मई के बाद 38 दिन पेट्रोल के दाम बढ़े हैं, इससे पेट्रोल 10.24 रुपये मंहगा हो चुका है. डीजल के दामों में कुल 36 दिन वृद्धि हुई है और यह 8.83 रुपये महंगा हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं