विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2021

लोग भ्रष्टाचार से छुटकारा चाहते हैं और चंडीगढ़ के चुनाव परिणाम इसका स्पष्ट उदाहरण है : अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चंडीगढ़ के चुनाव परिणाम ने आप के प्रतिद्वंद्वियों द्वारा फैलाये गये मिथक और दुष्प्रचार को दूर कर दिया. पूरा पंजाब बदलाव चाहता है.

लोग भ्रष्टाचार से छुटकारा चाहते हैं और चंडीगढ़ के चुनाव परिणाम इसका स्पष्ट उदाहरण है : अरविंद केजरीवाल
'आप' केजरीवाल के नेतृत्व में 31 दिसंबर को पटियाला में एक शांति मार्च निकालेगी
चंडीगढ़:

चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभरने पर इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि चंडीगढ़ और पंजाब में लोग पारपंरिक राजनीतिक दलों, नेताओं और पुरानी शैली की राजनीति से तंग आ गये हैं. चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में खंडित जनादेश आया है. 35 वार्ड में आप ने 14, भाजपा ने 12, कांग्रेस ने आठ और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने एक वार्ड में जीत दर्ज की.

चंडीगढ़ में मेयर को हराने वाले AAP उम्‍मीदवार ने कहा: भ्रष्ट सिस्टम को बदलना है तो सिस्टम में उतरना पड़ेगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘लोग भ्रष्टाचार से छुटकारा चाहते हैं और दिल्ली के बाद चंडीगढ़ के (नगर निगम) चुनाव परिणाम इसके स्पष्ट उदाहरण हैं. लोगों ने नयी पार्टी (आप) , नये चेहरों और ईमानदार राजनीति को चुन कर पुराने (दलों) को स्तब्ध कर दिया है.'' उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में लोगों ने नगर निकाय चुनाव में सचमुच में ‘जादू' कर दिया.

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने 15 और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया

केजरीवाल ने कहा कि चंडीगढ़ के चुनाव परिणाम ने आप के प्रतिद्वंद्वियों द्वारा फैलाये गये मिथक और दुष्प्रचार को दूर कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘पूरा पंजाब बदलाव चाहता है. दिल्ली और चंडीगढ़ की तरह पंजाब नये चेहरे और ईमानदार राजनीति चाहता है.''

आप केजरीवाल के नेतृत्व में 31 दिसंबर को पटियाला में एक शांति मार्च निकालेगी. आप के पंजाब प्रमुख एवं सांसद भगवंत मान ने कहा कि यह मार्च पंजाब की शांति एवं समृद्धि के लिये समर्पित होगा.

चंडीगढ़ मेयर को हराने वाले AAP उम्‍मीदवार ने NDTV से कहा - भगत सिंह बनना पड़ता है, फांसी पर चढ़ना पड़ता है

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com