विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2023

"पार्टी के भीतर चर्चा करेंगे": कांग्रेस की 'भारत जोड़ो' यात्रा में शामिल होने पर अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर एनटीपीसी परियोजना की वजह से जोशीमठ में दरारें पड़ी हैं तो उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए और कच्चे पहाड़ पर किसी बड़ी परियोजना की शुरूआत नहीं करनी चाहिए. 

"पार्टी के भीतर चर्चा करेंगे": कांग्रेस की 'भारत जोड़ो' यात्रा में शामिल होने पर अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर एनटीपीसी परियोजना की वजह से दरारें पड़ी हैं तो उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए.
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को आरोप लगाया कि उत्तराखंड के जोशीमठ में एक बड़ी त्रासदी के बावजूद सरकार अभी भी नींद से नहीं जागी है. साथ ही उन्होंने मांग की कि प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए. 

अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इतनी बड़ी त्रासदी जोशीमठ में हुई है और सरकार अभी भी जागी नहीं है. जो नुकसान हुआ है उसकी सरकार भरपाई  करे. अगर सरकार अपर्याप्त मुआवजा देने जा रही है, तो वहां के स्थानीय लोग कैसे संतुष्ट होंगे?''

सपा नेता ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार के दावे करने वाली उत्तराखंड सरकार को ऐसे समय पर प्रभावित लोगों की भरपूर सहायता करनी चाहिए. 

सपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर एनटीपीसी परियोजना की वजह से दरारें पड़ी हैं तो उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए और कच्चे पहाड़ पर किसी बड़ी परियोजना की शुरूआत नहीं करनी चाहिए. 

सोशल मीडिया को लेकर बीजेपी के साथ जारी वाकयुद्ध के बीच अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी ने अपनी सोशल मीडिया टीम बदल दी है. 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जब बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं है, तो उन्होंने पुलिस को सामने खड़ा कर दिया. हमने जो भी शिकायतें दी हैं, उनमें से किसी पर भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, इसका मतलब यह है कि पुलिस को बीजेपी चला रही है.''

सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘यह उनकी (बीजेपी) रणनीति है कि किस जाति के व्यक्ति को किस प्रश्न को उठाने के लिए इस्तेमाल किया जाए, यह उनकी जाति आधारित सोच है.'' 

कश्मीर में कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा'' में भाग लेने के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि उन्हें निमंत्रण मिला है और वह इस पर पार्टी के भीतर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी यात्रा का हिस्सा नहीं है, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.''

सपा नेता ने यह भी कहा कि उन्हें तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव द्वारा खम्मम में बीआरएस की रैली को संबोधित करने का निमंत्रण मिला है और वह इसमें शामिल होंगे. 

यह भी पढ़ें -
NDTV EXCLUSIVE: सिर्फ 25% घरों में हैं दरारें, जोशीमठ खत्म नहीं हो रहा है : उत्तराखंड CM पुष्कर धामी
जजों की नियुक्ति को लेकर SC कॉलेजियम ने कानून मंत्रालय को नोट लिखकर भेजा, बाध्यता याद दिलाई

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: सेना अधिकारी की महिला मित्र से मारपीट मामले में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें पूरा मामला
"पार्टी के भीतर चर्चा करेंगे": कांग्रेस की 'भारत जोड़ो' यात्रा में शामिल होने पर अखिलेश यादव
बहराइच में फिर दिखा आदमखोर भेड़िये का आतंक, छत पर सो रहे बच्चे को बनाया निशाना
Next Article
बहराइच में फिर दिखा आदमखोर भेड़िये का आतंक, छत पर सो रहे बच्चे को बनाया निशाना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com