विज्ञापन

तूफान में गिरे पेड़ से लोगों ने आम लूट भर लिए बैग, घर जाकर लिया कच्चे आम का चटकारा

कल जो आंधी-तूफान उत्तर भारत में आया, उसकी वजह से बहुत सारे पेड़ उखड़ गए. जहां लोगों को आम का पेड़ गिरा दिखा वहां लोगों ने आम तोड़कर अपने बैग में भर लिए.

तूफान में गिरे पेड़ से लोगों ने आम लूट भर लिए बैग, घर जाकर लिया कच्चे आम का चटकारा
तूफान में जमीन पर गिरे पेड़ से आम लूटते लोग

बुधवार रात दिल्ली-एनसीआर में आए भीषण आंधी-तूफान ने जहां भारी तबाही मचाई, वहीं कुछ लोगों के लिए यह ‘आम की बरसात' लेकर आया! तूफान में चल रही तेज हवाओं ने सड़कों पर कई पेड़ों को धराशायी कर दिया, जहां सड़कों पर आम के पेड़ नीचे गिरे, वहां तो लोगों की मौज आ गई. लोगों ने सड़क पर गिरे पेड़ों से नीचे गिरे आम उठा लिए, वहीं डाल पर जो आम लगे थे वो भी तोड़कर अपने बैग में भर लिए.

सड़क पर गिरे पेड़ से लोगों ने लूटे आम

आम का पेड़ बीच सड़क पर गिरते ही लोगों के लिए ‘खजाने' की तरह बन गया, और देखते ही देखते रात के अंधेरे में आम लूटने की होड़ मच गई! एक तस्वीर में साफ दिख रहा है कि तूफान से गिरे आम के पेड़ पर से आम तोड़ रहे हैं. कोई डाल पर से तोड़ रहा है, तो कोई नीचे गिरे आम से अपने बैग भर रहा है. जहां एक तरफ इस तूफान में कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ, वहीं आम लूटने वाले लोगों की तो मौज आ गई.

तूफान में किसी की मौज तो किसी का मजा

एक शख्स तो पेड़ पर चढ़कर ऐसे आम तोड़ रहा था, मानो पेड़ पर चढ़ कोई खेल-खेल रहा हो! वहीं, नीचे खड़े लोग मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर ‘आम ऑपरेशन' को अंजाम दे रहे थे. एक महिला, लाल सूट में अपने बैग में आम भर रही थी. इस नजारे को देख लोग यहीं कह रहे थे कि  एक तरफ जहां तूफान ने नुकसान ही किया, लेकिन इस पेड़ ने थोड़ी खुशी दे दी. इन कच्चे आमों को लोग अपने घर ले जाकर इनसे सब्जी और आचार बनाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com