प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड के देवघर में आम जनता को कई सौगात देने वाले हैं. जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सोमवार को लोगों ने हजारों दीये जलाकर अपने उत्साह को दिखाया. बताते चलें कि पीएम मोदी मंगलवार को एयरपोर्ट और एम्स का उद्धाटन करने वाले हैं. साथ ही 11.5 किलोमीटर लंबे रोडशो में भी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से काफी तैयारी की गयी है.
#WATCH | Festive mood in Deoghar, Jharkhand as people light thousands of diyas on eve of PM Modi's arrival to the city tomorrow pic.twitter.com/ms8NuLaAEN
— ANI (@ANI) July 11, 2022
अधिकारी ने बताया कि दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में दर्शन करेंगे. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री झारखंड में 16.000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर 657 एकड़ क्षेत्र में बने हवाई अड्डे को क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया जाएगा. इस हवाई अड्डे का निर्माण 401 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. विमानन कंपनी वाहक इंडिगो ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वह 12 जुलाई को कोलकाता-देवघर उड़ान सेवा शुरू करेगी.
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह साफ झलक रहा था. लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे सहित भाजपा के कुछ नेताओं ने 11.5 किलोमीटर लंबे रोडशो को 'ऐतिहासिक घटना' करार दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार. मंगलवार को रोडशो में लाखों लोगों के भाग लेने या इसका गवाह बनने की उम्मीद है. अधिकारी ने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में उपाय किए जा रहे हैं कि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो.
अधिकारी ने कहा कि पूरे रोडशो की निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि 14 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग देवघर पहुंच रहे हैं और उनकी सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं