विज्ञापन
Story ProgressBack

अरुणाचल में BJP की जीत के सूत्रधार पेमा खांडू का ऐसे शुरू हुआ था राजनीतिक सफर, 37 साल में पहली बार बने CM

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पेमा खांडू कुशल चुनावी रणनीतिकार के रूप में उभरे हैं और उनकी कुशल रणनीति की बदौलत ही राज्य में एक बार फिर 'कमल' खिला है.

Read Time: 4 mins
अरुणाचल में BJP की जीत के सूत्रधार पेमा खांडू का ऐसे शुरू हुआ था राजनीतिक सफर, 37 साल में पहली बार बने CM
राजनीति से परे पेमा खांडू को अपने सांस्कृतिक योगदान के लिए जाना जाता है.
ईटानगर :

खेल और संगीत के शौकीन पेमा खांडू (Pema Khandu) पिछले कुछ वर्षों में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में एक बड़े नेता के रूप में उभरे हैं, विशेषकर 2016 में पैदा हुए उस संवैधानिक संकट के बाद जिसके कारण राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा था. खांडू कुशल चुनावी रणनीतिकार के रूप में अपनी छवि बनाने में भी सफल रहे हैं. अपनी रणनीति की बदौलत ही उन्होंने इस पूर्वोत्तर राज्य में कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) फिर से खिलाया है. भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करते हुए रविवार को 60 सदस्यीय विधानसभा में 46 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया. 

पेमा खांडू के पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दोर्जी खांडू का 2011 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था. पेमा खांडू वर्ष 2000 में कांग्रेस में शामिल हुए और विभिन्न पदों पर रहे. वह जून 2011 में अपने पिता के निर्वाचन क्षेत्र मुक्तो से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में विधानसभा उपचुनाव में निर्विरोध चुने गए. पेमा खांडू मुख्यमंत्री नबाम तुकी की सरकार में जल संसाधन विकास और पर्यटन मंत्री बने थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

37 साल की आयु में पेमा खांडू बने सीएम 

जनवरी 2016 में उस संवैधानिक संकट के बाद उनके नेतृत्व का दायरा तेजी से बढ़ा था, जब राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था. जब केंद्र का शासन हटा तो वह भाजपा समर्थित कलिखो पुल के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बने. यह सरकार हालांकि कुछ ही समय चली. 

उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप से तुकी सरकार को बहाल कर दिया गया लेकिन तुकी ने शीघ्र ही इस्तीफा दे दिया. इसके बाद मात्र 37 वर्ष की आयु में खांडू जुलाई, 2016 में मुख्यमंत्री बन गए. 

Latest and Breaking News on NDTV

CM बनने के बाद छह महीने में बदली दो पार्टी 

चीन की सीमा से लगते इस महत्वपूर्ण राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पद संभालने के बाद से खांडू और उनके मंत्रिमंडल ने दो बार अपनी पार्टी बदली है-कांग्रेस से पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश (पीपीए) में और फिर भाजपा में, वह भी महज पांच महीने के अंतराल में.

उनके कार्यकाल के मात्र तीन महीने बाद ही सत्तारूढ़ कांग्रेस के 43 विधायक भाजपा की सहयोगी पीपीए में शामिल हो गए थे. 

वर्ष 2019 में खांडू ने दूसरी बार मुक्तो विधानसभा सीट से जीत हासिल की और बिना किसी राजनीतिक अड़चन के मुख्यमंत्री बने. 

सांस्‍कृतिक योगदान के लिए जाने जाते हैं खांडू 

राजनीति से परे खांडू अपने सांस्कृतिक योगदान के लिए जाने जाते हैं. वह एक संगीत प्रेमी हैं तथा आधिकारिक समारोहों में किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के गीत गाकर श्रोताओं का मन मोह लेते हैं. 

खेल, खांडू के अन्य जुनूनों में से एक है, जिसमें वे सक्रिय रूप से क्रिकेट टूर्नामेंटों का आयोजन करते हैं और स्थानीय एथलीट का समर्थन करते हैं तथा फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन और वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेलों में प्रतिभाओं को बढ़ावा देते हैं. 

दिल्ली के हिंदू कॉलेज से इतिहास में स्नातक खांडू मोनपा जनजाति से आते हैं, जो मुख्य रूप से तवांग और पश्चिमी कामेंग के कुछ हिस्सों में निवास करती है. 

बौद्ध धर्म को मानने वाले 45 वर्षीय खांडू इस बार भी सीमावर्ती जिले तवांग की मुक्तो सीट से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. 

ये भी पढ़ें :

* Northeast राज्यों में BJP लगातार क्यों जीत रही है? किरेन रिजिजू ने NDTV को बताया
* अरुणाचल में पीएम मोदी ने जो काम किए उसके प्रति जनसमर्थन का प्रतिबिंब है बीजेपी की जीत : सीएम पेमा खांडू
* लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले अरुणाचल में हो गई बीजेपी की बोहनी, अब 4 जून का बेसब्री से इंतजार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
शराब नीति केस: अब CBI की गिरफ्त में अरविंद केजरीवाल, ट्रायल कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड पर भेजा
अरुणाचल में BJP की जीत के सूत्रधार पेमा खांडू का ऐसे शुरू हुआ था राजनीतिक सफर, 37 साल में पहली बार बने CM
BSP सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को फिर बनाया अपना उत्तराधिकारी
Next Article
BSP सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को फिर बनाया अपना उत्तराधिकारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;