विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2024

"PaytmKaro...": RBI के आदेश पर चिंता के बीच फाउंडर विजय शेखर शर्मा

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने एक्स पर लिखा, "हर Paytmer को... मैं Paytm टीम के हर सदस्य के साथ आपके अथक समर्थन के लिए आपको सलाम करता हूं. हर चुनौती का एक समाधान है..."

"PaytmKaro...": RBI के आदेश पर चिंता के बीच फाउंडर विजय शेखर शर्मा
पेटीएम के फाउंडर का यूजर्स को आश्वासन.
नई दिल्ली:

Paytm पेमेंट्स को लेकर जारी संकट के बीच पेटीएम (Paytm Crisis) के फाउंडर विजय शेखर शर्मा का बयान सामने आया है. Paytm फाउंडर ने शुक्रवार सुबह अपने 300 मिलियन से ज्यादा यूजर्स को आश्वस्त किया कि "आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है और  29 फरवरी के बाद भी पहले की तरह ही काम करता रहेगा." विजय शेखर शर्मा की यह टिप्पणी भारतीय रिज़र्व बैंक के यह कहने के दो दिन बाद आया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, या पीबीबीएल, ऐप की बैंकिंग विंग, 1 मार्च से क्रेडिट सेवाएं और फंड ट्रांसफर की सुविधा नहीं दे सकती. RBI ने मार्च 2022 में पेटीएम पेमेंट्स बैंक से नए ग्राहकों को जोड़ना बंद करने के लिए कहा था. इसके लिए RBI ने यह कदम व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद उठाया. 

ये भी पढे़ं-RBI की सख्ती के बाद फिर 20% लुढ़के Paytm के शेयर, मार्केट-कैप में 30,931 करोड़ की गिरावट

RBI के आदेश के बाद क्या बले Paytm के फाउंडर

अब पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने एक्स पर लिखा, हर Paytmer को... मैं Paytm टीम के हर सदस्य के साथ आपके अथक समर्थन के लिए आपको सलाम करता हूं. हर चुनौती का एक समाधान है. हम पूरे अनुपालन में अपने राष्ट्र की सेवा करने के लिए ईमानदार हैं. भारत पेमेंट इनोवेशन और फायनेंशियल सर्विसेज के समावेशन में दुनिया की तारीफें हासिल करता रहेगा,  PaytmKaro इसका सबसे बड़ा चैंपियन होगा.'' 

पेटीएम फाउंडर का ग्राहकों को आश्वासन

विजय शेखर शर्मा की टिप्पणी तब सामने आई है जब पीबीबीएल ने अपने ग्राहकों को आश्वासन दिया कि उनका पैसा "सुरक्षित" है और आरबीआई के निर्देश से मौजूदा बची राशि प्रभावित नहीं होगी. दरअसल आरबीआई ने कहा था कि मौजूदा ग्राहक सेविंग और करंट अकाउंट में शेष राशि का उपयोग उपलब्ध सीमा तक "बिना किसी प्रतिबंध के जारी रख सकते हैं.

हालांकि, पीबीबीएल ने यह भी स्वीकार किया कि ग्राहक 29 फरवरी के बाद अपने खातों में पैसा जमा नहीं कर सकते हैं, या उन खातों से जुड़े वॉलेट में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं. बता दें कि आरबीआई के आदेश से पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट आई है. आदेश के अगले दिन बाजार खुलने पर स्टॉक बुधवार दोपहर को 761.4 से गिरकर 609 पर आ गया, जिससे बाजार मूल्य में 1.2 बिलियन का नुकसान हुआ.

RBI के आदेश के बाद गिरा शेयर बाजार

आज सुबह बाजार खुलते ही स्टॉक और गिर गया. बाजार 487.2 पर ओपन हुआ था. जिसकी वजह से विश्लेषकों ने भविष्यवाणी की कि "सभी व्यावहारिक उद्देश्यों के लिए...पेटीएम पेमेंट्स बैंक का संचालन" खत्म हो गया है.  वहीं गुरुवार को पेटीएम ने कहा कि वह आरबीआई की मांगों का अनुपालन करने के लिए "तत्काल कदम" उठा रहा है, साथ ही चेतावनी दी कि इस आदेश से कमाई पर करीब  60 मिलियन डॉलर का सालाना "सबसे खराब प्रभाव" पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-Explainer: भारतीय रिजर्व बैंक ने Paytm पेमेंट्स बैंक पर क्यों लगाया प्रतिबंध?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: