विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2019

फ्लाइट कैंसिल हुई तो सड़क के रास्ते यात्रियों को ले जाया गया नासिक से पुणे

एयर इंडिया के स्वामित्व वाली सहायक विमानन कंपनी अलायंस एयर की यह फ्लाइट शनिवार सुबह 9:30 बजे पुणे एयरपोर्ट पर उतरने वाली थी.

फ्लाइट कैंसिल हुई तो सड़क के रास्ते यात्रियों को ले जाया गया नासिक से पुणे
नासिक:

अलायंस एयर की नासिक से  पुणे जाने वाली फ्लाइट के शनिवार को रद्द हो जाने के बाद यात्रियों को सड़क मार्ग के जरिए पुणे ले जाया गया. विमानन कंपनी के अधिकारी ने बताया कि पुणे एयरपोर्ट पर NOTAM (Notice to Airmen) की वजह से ये कदम उठाना पड़ा.  NOTAM पायलटों को दिया जाने वाला नोटिस होता है, जो उड़ान मार्ग पर किसी भी वैमानिकी असुविधा, सेवा, प्रक्रिया या खतरे की स्थिति के दौरान जारी किया जाता है.

 GoAir का विमान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला, सभी 180 यात्री सुरक्षित, पायलट सस्पेंड

एयर इंडिया के स्वामित्व वाली सहायक विमानन कंपनी अलायंस एयर की यह फ्लाइट शनिवार सुबह 9:30 बजे पुणे एयरपोर्ट पर उतरने वाली थी.  एक अधिकारी ने बताया, "शनिवार को, फ्लाइट आमतौर पर सुबह 8 बजे नासिक पहुंचती है और सुबह 9:30 बजे तक पुणे पहुंचती है. आज फ्लाइट हैदरबाद में देरी से पहुंची और सुबह 10 बजे नासिक पहुंची और तब तक NOTAM (एयरमेन को नोटिस) जारी किया जा चुका था.'' 

अधिकारी ने कहा कि पुणे हवाई अड्डे पर रनवे को रखरखाव के लिए बंद किया जाना था. बता दें प्रत्येक शनिवार को पुणे एयरपोर्ट पर रनवे रखरखाव के लिए सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे के बीच बंद रहता है. इस दौरान एयरलाइन संचालन की अनुमति नहीं होती है. यह एक साप्ताहिक अभ्यास है.

हैदराबाद ट्रेन टक्कर हादसे में घायल हुए लोको पायलट की इलाज के दौरान मौत

अधिकारी ने कहा, "चूंकि रनवे को रखरखाव के लिए बंद कर दिया गया था और NOTAM जारी किया गया था, इसलिए हमें उड़ान रद्द करनी पड़ी. 28 यात्रियों में से 18 यात्रियों को अलग-अलग कारों से सुरक्षित रूप से पुणे लाया गया." 

VIDEO: बेंगलुरु में लैंडिंग के दौरान टला हादसा, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com