संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर देश भर में चल रहे विरोध-प्रदर्शन को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें जनता ने खारिज कर दिया है अब वे 'भ्रम और झूठ के शस्त्र' का इस्तेमाल कर रहे हैं. जेपी नड्डा (JP Nadda) के नया भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी ग्रहण करने से जुड़े कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि नड्डा के नेतृत्व में पार्टी अपने विचारों को लेकर आगे बढ़ने वाली है, लेकिन भाजपा जैसे दल को विपक्षी दल से ज्यादा चुनौतियों का सामना आने वाले समय में करना होगा.'
BJP के नए बॉस जेपी नड्डा के लिए जब अमित शाह खींचकर लाए कुर्सी, देखें Video
उन्होंने कहा, 'चुनावी राजनीति में जनता ने जिन्हें नकार दिया है, जिनकी बात को देश स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है, उनके पास बहुत कम शस्त्र बचे हैं और उनमें से एक है भ्रम फैलाओ और झूठ फैलाओ. बार-बार हर चीज को एक रूप दे दो, रंग दे दो और अपने इकोसिस्टम में उनको हवा दे दे.' मोदी ने कहा, 'ऐसे समय में भाजपा का कार्यकर्ता मानकर चलें कि माध्यमों से मदद मिलने की आशा कम है और हमारी ताकत तो लोगों से संवाद और संपर्क है. हमारे लिए और सक्रियता की आवश्यकता है और जन-जन तक पहुंचने की जरूरत है. आज भी ये लोग हमारे प्रति जनता के विश्वास को डिगा नहीं पाए हैं.' उन्होंने सीएए के समर्थन से जुड़े भाजपा के कार्यक्रमों का हवाला देते हुए कहा, 'इन दिनों 10-15 कार्यक्रम होते हैं और हमारे नेता जाते हैं और 50 हजार-एक लाख लोग आते हैं. यह पता नहीं चलता है.'
हिमाचली से ज्यादा बिहारी हैं बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
पीएम मोदी ने नड्डा को बधाई दी
प्रधानमंत्री मोदी ने जेपी नड्डा को भाजपा का नया अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह अध्यक्ष के तौर पर यशस्वी होंगे और उनके नेतृत्व में पार्टी का विस्तार होगा. उन्होंने नड्डा के पदभार संभालने से जुड़े कार्यक्रम में कहा, 'हम सबके लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि राजनीति में जिन आदर्शों और मूल्यों को लेकर हम चले हैं, हम आज गर्व के साथ कह सकते हैं कि उन्हीं आदर्शों और मूल्यों को लेकर भाजपा चल रही है और आगे भी राष्ट्र की आशा और आकांक्षा के अनुरूप अपने आप को ढालेगी.' उन्होंने कहा, 'प्रारंभ से पार्टी का मत रहा है कि पार्टी का विस्तार होता चले और कार्यकर्ताओं का विकास भी होता रहे. उसी परंपरा का परिणाम है कि आज भी भाजपा को नयी नयी पीढ़ी मिलती जा रही है.'
नड्डा के नेतृत्व में पार्टी और सशक्त होगी: शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने जगत प्रकाश नड्डा के पार्टी का नया अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में भाजपा निरंतर सशक्त एवं अधिक व्यापक होगी. अमित शाह ने कहा, 'जेपी नड्डा जी को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हृदयपूर्वक बधाई. मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में भाजपा निरंतर सशक्त एवं और अधिक व्यापक होगी. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी के संगठन कौशल तथा अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा और पार्टी नये कीर्तिमान स्थापित करेगी. आपके नेतृत्व में हम सभी भाजपा कार्यकर्ता 'चरैवेति-चरैवेति' के मंत्र के साथ निरंतर संगठन पथ पर अग्रसर रहेंगे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं