बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार और एक हिंदू पुजारी को गिरफ्तार करने का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में उठाते हुए हेमा मालिनी समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ सदस्यों ने पड़ोसी देश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप का अनुरोध किया और संसद से एक प्रस्ताव पारित करने की भी मांग की.
शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर और इस्कॉन संस्था एवं उसके अनुयायियों पर चरमपंथियों द्वारा किए जा रहे हमले निंदनीय हैं.उन्होंने हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए कहा कि इस्कॉन के लोग मानवता के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘चिन्मय कृष्ण दास बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उन्हें राजद्रोह का आरोप लगाकर जेल में डाल दिया गया। उनके पक्ष में गवाही देने वाले दो लोगों को भी जेल में डाल दिया गया.''
Parliament Winter Session Updates:
बांग्लादेश के हालत चिंताजनक: हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने कहा कि चिंता सबको है. पूरे विश्व के इस्कॉन वाले चिंता में हैं. वे अच्छा काम करते है, वे आतंकी नहीं हैं. वे हमारे वैदिक कल्चर को आगे बढ़ा रहे हैं. वे कृष्ण की शिक्षा को आगे बढ़ा रहे हैं. मैंने संसद में कहा कि सरकार उन्हें मदद करे. उन्हें सुरक्षित महसूस करवाया जाए.
राहुल गांधी पॉलिटिकल नौटंकी कर रहे हैं:गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी पॉलिटिकल नौटंकी कर रहे हैं.वह लोकसभा मैं विपक्ष के नेता है. ऐसे में वह कानून क्यों तोड़ना चाहते हैं?राहुल गांधी महाराष्ट्र और हरियाणा में मिली हार से फ्रस्ट्रेटेड हो गए हैं.
बॉयलर्स विधेयक, 2024 पीयूष गोयल करेंगे पेश
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बॉयलर्स विधेयक, 2024 भी पेश करेंगे, जिसमें बॉयलरों के विनियमन, स्टीम-बॉयलरों के विस्फोट के खतरे से लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा और देश में बॉयलरों के निर्माण, स्थापना और उपयोग के दौरान पंजीकरण और निरीक्षण में एकरूपता प्रदान करने का प्रावधान है.
राव इंद्रजीत सिंह वित्त संबंधी स्थायी समिति के बारे में देंगे बयान
कोयला, खान और इस्पात संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट सदस्य अनुराग सिंह ठाकुर और मन्ना लाल रावत द्वारा प्रस्तुत की जाएगी. बयानों और प्रश्नकाल के अलावा, 10 मंत्रियों द्वारा विभिन्न विषयों पर अपने मंत्रालयों से संबंधित पत्र पटल पर रखे जाएंगे.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे (संशोधन) विधेयक, 2024 करेंगे करेंगे पेश
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेंगे. विधेयक का उद्देश्य रेलवे बोर्ड की शक्तियों को बढ़ाने और परिचालन दक्षता में सुधार करने के लिए रेलवे अधिनियम 1989 में संशोधन करना है.