16वीं लोकसभा के पहले दिन संसद को संबोधित करते प्रोटेम स्पीकर कमलनाथ
नई दिल्ली:
16वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया। सदन की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया
मुंडे का मंगलवार को दिल्ली में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक, आज प्रोटेम स्पीकर कमलनाथ को निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलानी थी, लेकिन अब शपथ ग्रहण 5 और 6 जून को होगा।
6 जून को ही स्पीकर का चुनाव होगा। 9 जून को राष्ट्रपति संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। 10 और 11 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होगी, जिसके बाद सदन को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
16वीं लोकसभा, लोकसभा की बैठक, संसद सत्र, गोपीनाथ मुंडे का निधन, 16th Lok Sabha, Lok Sabha Session, Gopinath Munde Dies